11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे दिन 850 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

पंचायत चुनाव. गाजे-बाजे के बीच अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे अभ्यर्थी, रही गहमागहमी गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के छठे दिन बुधवार को जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए कुल 850 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन को लेकर गहमागहमी का […]

पंचायत चुनाव. गाजे-बाजे के बीच अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे अभ्यर्थी, रही गहमागहमी
गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के छठे दिन बुधवार को जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए कुल 850 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा. कई प्रत्याशी गाजे-बाजे के बीच अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रत्याशियों व समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस भी मुस्तैद दिखी. गावां, तिसरी, देवरी व बेंगाबाद से जिप पद के लिए जहां 20 अभ्यर्थियों ने बुधवार को नामांकन किया, वहीं बेंगाबाद प्रखंड से पंचायत समिति पद के लिए 29 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भरा. इसी प्रकार गावां, तिसरी व देवरी प्रखंड से पंचायत समिति पद के लिए 103 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुखिया पद के लिए तिसरी, देवरी, बेंगाबाद व गावां प्रखंड से 117 अभ्यर्थियों ने नोमिनेशन किया. इनमें तिसरी से 11, देवरी से 46, बेंगाबाद से 35 व गावां प्रखंड से 25 अभ्यर्थी शामिल हैं. इसी प्रकार तिसरी प्रखंड से वार्ड सदस्य के लिए 58, देवरी प्रखंड से 215, बेंगाबाद प्रखंड से 195 व गावां प्रखंड से 113 समेत 581 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया है. पंचायत समिति पद के लिए तिसरी से 19, देवरी से 51 व गावां से 33 समेत कुल 103 लोगों ने परचा भरा.
गिरिडीह : गिरिडीह, गांडेय व जमुआ प्रखंड के जिप पद के अभ्यर्थियों को गुरुवार को अपर समाहर्ता कार्यालय में चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. यह जानकारी अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह ने दी. इधर गिरिडीह व गांडेय प्रखंड के पंचायत समिति के अभ्यर्थियों को पांच नवंबर को एसडीओ कार्यालय में चुनाव चिह्न दिया जायेगा. एसडीओ नमिता कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को दे दी गयी है.
एसडीओ ने बताया कि बेंगाबाद प्रखंड के पंचायत समिति पद के अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी छह नवंबर से नौ नवंबर तक होगी. नाम वापसी की तिथि दस नवंबर से बारह नवंबर तक तय की गयी है. जबकि बेंगाबाद प्रखंड के पंचायत समिति के अभ्यर्थियों को 14 नवंबर को सेंबल आवंटित किया जायेगा. इधर सदर प्रखंड कार्यालय में सदर प्रखंड के मुखिया व वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों को पांच नवंबर को सेंबल दिया जायेगा.
तृतीय चरण के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृतीय चरण के नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. तृतीय चरण में बिरनी, बगोदर व सरिया के जिला परिषद के अभ्यर्थी डीआरडीए कार्यालय में आकर एनआर कटा सकते हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी उमाशंकर सिंह ने डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद को बिरनी, बगोदर व सरिया प्रखंड के जिप के लिए निर्वाची पदाधिकारी बनाया है. इन तीनों प्रखंड के अभ्यर्थी छह नवंबर से बारह नवंबर तक डीआरडीए कार्यालय में आकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसकी सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें