बक्सर : साहित्यकार व समाजसेवी बीएन तिवारी के निधन पर बुधवार को नगर के मठिया रोड में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता जितेंद्र मिश्रा ने की. इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि श्री तिवारी ने भोजपुरी को उचित सम्मान दिलाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. इस मौके […]
बक्सर : साहित्यकार व समाजसेवी बीएन तिवारी के निधन पर बुधवार को नगर के मठिया रोड में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता जितेंद्र मिश्रा ने की. इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि श्री तिवारी ने भोजपुरी को उचित सम्मान दिलाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.
इस मौके पर बेचन ओझा, विनोधर ओझा, रंजनी कांत पांडेय,रवि प्रताप, सत्येंद्र लाल, विजय वर्मा, महेश्वर ओझा, रामेश्वर मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे. इधर चौसा में समाजसेवी पिंटू बाबा के साथ कई समाज सेवियों ने एक शोकसभा आयोजित की, जिसमें प्रख्यात भोजपुरिया बीएन तिवारी के निधन पर शोक संवेदना जतायी गयी. इस मौके पर रामेश्वर दूबे, पूर्व जिला पार्षद ममता दूबे, चिंटू पांडेय, विद्यानिधि महाराज व कर्मवीर कुमार आदि शामिल थे.
भोजपुरिया भाई जी के निधन से मर्माहत हैं लोग : डुमरांव़ भोजपुरिया भाई जी के मौत की खबर सुनते ही उनके प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गयी़ बीएन तिवारी उर्फ भाई जी भोजपुरिया के मौत की खबर रांची से मिली. आनन-फानन में लोगों ने उनके परिजन व उनके नजदीकियों से इस बात की जानकारी ली़ बताया जाता है
कि भाई जी भोजपुरिया अपने बीच के युवा कलाकारों से काफी सहयोग की भावना रखते थे़ उनको आगे बढ़ाने को लेकर हमेशा उन्हे प्रेरित किया करते थे़ उन्होंने अपने जीवन में भोजपुरी के विचारों को हमेशा ताजा करते हुए उसे मजबूत करने की दिशा अपनाते रहे़ भोजपुरी युवा कलाकारों को हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ने की पहल किया करते थे़ आज उनके निधन से पूरा क्षेत्र गमगीन है़