बिहारशरीफ : सोहसराय सूर्य मंदिर तालाब की अब तक साफ-सफाई नहीं होने से छठ व्रतियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. सूर्य मंदिर तालाब में बनी सीढ़ियां छठ व्रतियों के लिए सुविधा जनक अवश्य है, लेकिन कम पानी तथा जलकुंभी एवं अन्य जलिय पौधों के साथ-साथ गंदगी छठ व्रतियों के लिए मुसीबत बन सकती है.
इस तालाब के पूर्वी छोर पर सबसे अधिक गंदगी तथा जलकुंभी भरी हुई है. पूरब की ओर से घाट तक पहुंचनेवाला संकीर्ण रास्ता भी छठ व्रतियों को आने-जाने में कठिनाई उत्पन्न करेगा. विदित हो कि सोहसराय सूर्य मंदिर तालाब जिले के बड़े और अच्छे तालाबों में गिना जाता है.
छठ व्रत के मौके पर यहां सोहसराय के करुणाबाज, बसार बिगहा आदि मुहल्ले से हजारों व्रती अर्घ देने आते हैं. लगभग 20 हजार लोगों की भीड़ घाट पर जमा होती है. ऐसे में समय रहते इस घाट की साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है. छठ व्रत की पवित्रता तथा आये लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के अन्य नदी घाटों, तालाबों आदि को सुव्यवस्थित करना अत्यंत आवश्यक है.
रोशनी की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था
नगर आयुक्त कौशल कुमार व सिटी मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि शहर के सभी छठ घाटों एवं उसके मार्गों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए जेनेरेटर सेट भी लगाये जायेंगे. साथ ही घाट से लेकर आसपास के क्षेत्रों में वेपरलाइट व एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे.