मांडू (रामगढ़) : मांडू थाना क्षेत्र के बोंगाहारा निवासी अर्जुन तूरी की उसकी पत्नी मुनवा देवी ने प्रेमी के साथ मिल कर हत्या कर दी. अर्जुन के शव काे पुंडी पीओ कार्यालय के समीप जंगल स्थित नाले में पत्थर से ढंक दिया. पुलिस ने अर्जुन की पत्नी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, ताे उसने प्रेमी (घाटो बंजी निवासी) सुरेंद्र तूरी के साथ मिल कर अर्जुन की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पत्नी की निशानदेही पर शव को बरामद कर थाना लाया गया.
पति काे कीटनाशक गाेली खिला दी : मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने बताया कि अर्जुन के भाई सुरेश तूरी ने अपने भाई की गुमशुदगी का मामला तीन अक्तूबर को मांडू थाना में दर्ज कराया था. आवेदन में उसने अपनी भाभी पर शक जतायी थी. पूछताछ में मुनवा देवी ने पुलिस को बताया कि 19 अक्तूबर को वह अपने पति के साथ जलावन की लकड़ी लाने पुंडी जंगल गयी थी.
जंगल में ही शराब के साथ अपने पति को कीटनाशक गोली खिला दी. इससे उसकी मौत जंगल में ही हो गयी. अपने प्रेमी सुरेंद्र तूरी के साथ मिल कर उसने नाला में पत्थर से अजुर्न का शव दबा कर छिपा दिया. पुलिस ने प्रेमी सुरेंद्र तूरी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ससुराल में रहता था अर्जुन : जानकारी के अनुसार, शादी के बाद ससुराल बोंगाहरा में ही अर्जुन अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था. वह दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण -पोषण करता था. इधर, दो वर्षों से अर्जुन की पत्नी का बंजी निवासी सुरेंद्र तूरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर आये दिन पति -पत्नी में झंझट होते रहता था.