प्रभारी शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बाराचट्टी. प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में बुधवार को विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. गोष्ठी में बीइओ एनके उपाध्याय ने विद्यालय संचालन, एमडीएम व किचेनशेड निर्माण आदि मुद्दों पर चर्चा की. विद्यालय प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि मानकों के अनुरूप ही विद्यालयों का संचालन किया जाये. इस मौके पर लखन दास, शंकर ठाकुर, प्रेम गुप्ता, रामसुमेर यादव व एचएन यादव आदि भी मौजूद थे. गिरफ्तार नक्सलियों को भेजा गया जेल बाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र के धनगाईं इलाके से पकड़े गये भाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी जोन के सबजोनल कमांडर रामदेव यादव उर्फ रामदेव बाबा उर्फ नागेंद्र जी व हार्डकोर नक्सली इंद्रदेव यादव को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गये नक्सली रामदेव यादव ने किसी भी आपराधिक कांड में शामिल होने से इनकार किया है, जबकि उसके खिलाफ बाराचट्टी सहित कई थानों में दर्जन भर मामले दर्ज हैं. रामदेव यादव ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2007 में भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़ा था. नक्सली रामदेव यादव से बरामद हथियारों के आधार पर उसके खिलाफ उग्रवादी अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीडीओ ने की बैठक बाराचट्टी. मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ श्रीकांत सिंह ने पंचायत सचिवों व विकासमित्रों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र की 18 पंचायतों में चल रहे सामाजिक व पारिवारिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े मामलों की समीक्षा हुई. पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि वे इस बात पर ध्यान दें कि कोई जरूरतमंद वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन से वंचित न हो पाये. पानी के अभाव में धान की फसल बरबाद बाराचट्टी. बाराचट्टी एवं मोहनपुर इलाके में पिछले एक महीने से बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. एक महीने पहले खेतों में लहलहा रही धान की फसल अब मुआर बन गयी है, जिसे काट कर किसान अपने पशुओं को चारे के रूप में दे रहे हैं. आषाढ़ व सावन महीने में हुई अच्छी वर्षा के बाद किसानों ने बुलंद इरादे से धान की बुआई व रोपनी की. इस दौरान भगवान इंद्र की मेहरबानी भादो के पहले पखवारे तक बनी रही, लेकिन इसके बाद बारिश नहीं हुई और किसानों की चिंता बढ़ गयी. साधन संपन्न किसान डीजल पंपसेट के जरिये पटवन कर फसल को बचाने में सफल रहे, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर किसान ऐसा नहीं कर सके. नतीजतन उनकी फसल मुआर में तब्दील हो गयी. वहीं, दोहरा आर्थिक मार झेल रहे किसानों को अब तक डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
प्रभारी शक्षिकों की मासिक गुरु गोष्ठी
प्रभारी शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बाराचट्टी. प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में बुधवार को विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. गोष्ठी में बीइओ एनके उपाध्याय ने विद्यालय संचालन, एमडीएम व किचेनशेड निर्माण आदि मुद्दों पर चर्चा की. विद्यालय प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि मानकों के अनुरूप ही विद्यालयों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement