13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी के लिए………….

सिटी के लिए………….गुलापी सबर लड़ेगी जिप चुनावसीट संख्या 15 से करेगी नामांकनसबरों ने एकजुट होकर लिया फैसलासबरों ने कहा : सबों ने उन्हें छला है4जी 21-सबरों के साथ गुलापी सबर हाथ जोड़ कर अपील करतीसंवाददाता, गालूडीहविलुप्त होती आदिम जनजाति के सबरों ने पहली दफा जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सबरों […]

सिटी के लिए………….गुलापी सबर लड़ेगी जिप चुनावसीट संख्या 15 से करेगी नामांकनसबरों ने एकजुट होकर लिया फैसलासबरों ने कहा : सबों ने उन्हें छला है4जी 21-सबरों के साथ गुलापी सबर हाथ जोड़ कर अपील करतीसंवाददाता, गालूडीहविलुप्त होती आदिम जनजाति के सबरों ने पहली दफा जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सबरों ने घाटशिला प्रखंड के जिला परिषद सीट संख्या 15 से गुलापी सबर को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है. गुलापी मैट्रिक पास है. वह हलुदबनी गांव की रहनेवाली है.बैठक में लिया गया फैसलाउसके नाम की घोषणा के पहले बुधवार को हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी गांव में सबरों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता बुजुर्ग पुयतू सबर ने की. बैठक में सबरों ने सर्वसम्मति से गुलापी सबर को जिप चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर गुलापी सबर ने कहा कि अाप जिस उम्मीद और आशा से मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं, उसमें मैं खरा उतरूंगी. चुनाव हारें या जीतें. पर समाज में एक संदेश जरूर जायेगा.सबर बहुल इलाका हैइस सीट के अधीन हलुदबनी, केशरपुर, नरसिंहपुर, गुड़ाझोर, खडि़याडीह, धोडांगा, बागालगोड़ा, दारीसाई, घुटिया आदि सबर बस्ती है. सारी बस्तियों में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें