19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 को खत्म हो रहा चतुर्मास, 25 से मंगल-मंगल

22 को खत्म हो रहा चतुर्मास, 25 से मंगल-मंगल मुख्य संवाददाता, गयाभगवान विष्णु के याेदनिद्रा में चले जाने के बाद वाराणसी पंचांग के अनुसार 27 जुलाई से शुरू चतुर्मास का समापन 22 नवंबर काे होगा. इसके बाद 25 नवंबर से शादी-विवाह, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य शुरू हाे जायेंगे. 27 जुलाई से हरिशयनी एकादशी व्रत […]

22 को खत्म हो रहा चतुर्मास, 25 से मंगल-मंगल मुख्य संवाददाता, गयाभगवान विष्णु के याेदनिद्रा में चले जाने के बाद वाराणसी पंचांग के अनुसार 27 जुलाई से शुरू चतुर्मास का समापन 22 नवंबर काे होगा. इसके बाद 25 नवंबर से शादी-विवाह, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य शुरू हाे जायेंगे. 27 जुलाई से हरिशयनी एकादशी व्रत के साथ चतुर्मास प्रारंभ हाे गया था. चतुर्मास से पहले 17 जून से 16 जुलाई तक मलमास (अधिक मास) था. उस समय भी काेई शुभ कार्य नहीं हो सका. 18 जुलाई से 26 जुलाई तक शुभ कार्य हुए, उसके बाद फिर चतुर्मास ही शुरू हाे गया. अर्थात, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तक. इस बीच काराेबार भी मंदा रहा.ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ काराेबारगया में पितृपक्ष, विधानसभा चुनाव व दशहरा के कारण बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. पर, सूबे के अन्य क्षेत्राें में जहां पितृपक्ष मेला नहीं लगता, वहां राेजगार मंदा रहा. हालांकि, इस बीच गुरु पूर्णिमा, सावन, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, पितृपक्ष, दशहरा चलता रहा. इनके अलावा दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ व कार्तिक स्नान व्रत व त्याेहार आने बाकी हैं. ये सभी काराेबार काे नियंत्रित रखने में सहायक रहे और संभवत: रहेंगे भी. इस बीच शादी-विवाह के सामान की खरीदारी नहीं हुई. भगवान विष्णु कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी यानी प्रबाेधनी एकादशी, जिसे देवाेत्थान (जेठान) कहा जाता, काे उनकी निद्रा भंग हाेती है. चतुर्मास समाप्त हाेने के दिन तुलसी विवाह के साथ मांगलिक कार्य आरंभ हाे जाते हैं.16 दिसंबर से फिर शुरू हाे जायेगा खरमासइस साल शादी का लगन 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक है. इस बीच शहनाई की गूंज सुनाई देगी. 25 नवंबर काे सूर्य वृश्चिक राशि में रहेंगे, इस कारण मांगलिक कार्य शुरू हाेगा. लेकिन, फिर 16 दिसंबर काे सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के कारण पाैष यानी खरमास शुरू हाे जायेगा. इस कारण फिर मंडी की राैनक फीकी पड़ जायेगी.कब-कब है शादी का लगनपंडित नवीनचंद्र मिश्र वैदिक के अनुसार, शादी का नवंबर महीने में तीन दिन 25, 26 व 27 नवंबर काे और दिसंबर में नाै, 10, 12, 13 व 14 काे शुभ दिन है, जिस दिन मांगलिक कार्य शुभकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें