13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ बिहार में फोर्स का रहा कब्जा, हंगामा (के आनंद 1)

साउथ बिहार में फोर्स का रहा कब्जा, हंगामा (के आनंद 1)- टाटा स्टेशन में आधा घंटा तक हुआ हंगामा- कॉमर्शियल कंट्रोल में डेली पैसेंजर एसोसिएशन ने शिकायत कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटना-बिलासपुर साउथ बिहार एक्सप्रेस के जनरल, महिला व विकलांग बोगी में आरपीएफ, आरपीएसएफ, सीआरपीएफ, पारा मिलिट्री फोर्स का कब्जा रहने से जनरल यात्री ट्रेन में नहीं […]

साउथ बिहार में फोर्स का रहा कब्जा, हंगामा (के आनंद 1)- टाटा स्टेशन में आधा घंटा तक हुआ हंगामा- कॉमर्शियल कंट्रोल में डेली पैसेंजर एसोसिएशन ने शिकायत कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटना-बिलासपुर साउथ बिहार एक्सप्रेस के जनरल, महिला व विकलांग बोगी में आरपीएफ, आरपीएसएफ, सीआरपीएफ, पारा मिलिट्री फोर्स का कब्जा रहने से जनरल यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके. यात्रियों को स्लीपर व एक जनरल कोच में भेड़-बकरी की तरह यात्रा करना पड़ा. इसे लेकर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ने हंगामा किया. डेली पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने इसकी शिकायत कॉमर्शियल कंट्रोल में भी की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. पार्सल गेट बंद नहीं हो‍ने से ट्रेन 15 मिनट लेटसाउथ बिहार एक्सप्रेस की पार्सल बोगी का गेट बंद नहीं होने से ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 15 मिनट देर से खुली. इससे पूर्व अहमदाबाद एक्सप्रेस की पार्सल बोगी गेट बंद नहीं होने ट्रेन लेट हुई थी. चक्रधरपुर डिवीजन सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने कहा कि ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है, इसकी जांच व उचित कार्रवाई की जायेगी.—————-टाटानगर : सात को पांच घंटे के एनआइ वर्क जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन में 7 नवंबर को पांच घंटे का एनआइ वर्क किया जायेगा. इस दौरान जुगसलाई अंडरब्रिज का काम होगा. इस कारण टाटा होकर चलने वाली ट्रेनें आंशिक रूप से लेट होगी.—————आरपीएफ : विभागीय बहाली होगी 112 एएसआइ की- खड़गपुर में लिखित परीक्षा 22 नवंबर कोजमशेदपुर. रेलवे सुरक्षा बल में एएसआइ के 112 पदों पर डिपार्टमेंटल बहाली होगी. इसके लिए 540 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 22 नवंबर को खड़गपुर में लिखित परीक्षा ली जायेगी. इसमें टाटा समेत चक्रधपुर डिवीजन से दर्जनों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.कल खुलेगा टाटा स्टेशन सेकेंड इंट्रीजमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन सेकेंड इंट्री (बर्मामाइंस की अोर) का शुभारंभ शुक्रवार (6 नवंबर) को होगा. इसके लिए चक्रधरपुर के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद, सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश टाटा आयेंगे. प्रथम चरण में जनरल टिकट के दो काउंटर खोले जायेंगे. इसमें बुकिंग क्लर्क की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. दपू मेंस कांग्रेस की जोनल मीटिंग कलजमशेदपुर. हटिया सामुदायिक भवन में 6 नवंबर को दपू रेलवे मेंस कांग्रेस की जोनल वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. इसके लिए हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक विशेष कोच लगेगा. उक्त जानकारी चक्रधरपुर डिवीजन मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें