बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी करनेवाले पांच पकड़ायेमोतिहारी जिले के रहनेवाले हैं सभी शातिर ठग फोटो-वरीय संवाददाता, गयाबैंक में रुपये की जमा-निकासी करने आये ग्राहकों को धोखा देकर ठगी करनेवाले गिरोह के मोतिहारी जिले के पांच शातिर ठगों को गया पुलिस ने पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने 11,800 रुपये, एक मारुति ब्रांड की कार, चार मोबाइल फोन, तीन मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, दो अाधार कार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. बुधवार को सिविल लाइंस थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रविरंजन कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये ठगों की पहचान मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी थाने के मठिया-बरियारपुर के उपेंद्र कुमार यादव व हीरालाल महता, तरकौरिया थाने के हरदिया थाने के विपिन महतो व अशोक महताे और शंकर-सलैया गांव के प्रदीप महतो के रूप में हुई है.सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह बैंक में आये ग्राहकों को बेवकूफ बना कर उनसे रुपये की ठगी कर लेता है. गिरोह के शातिर सदस्य 10-10 या 50-50 हजार रुपये की गड्डी अपने पास रखते हैं. उस गड्डी में सिर्फ ऊपर नीचे ही असली रुपये रहते हैं. उसके अंदर नोट के साइज का सादा पन्ना लगा रहता है. प्रथम दृष्टया देखने से यह नहीं पता चलता है कि उक्त गड्डी के अंदर सादा पन्ना है. इसी झांसे में लोगों को लेकर शातिर युवक उनसे ठगी करता है. पकड़ाये युवकों से उनके संबंधित थानेदारों से पूछताछ की गयी. यह गिरोह मोतिहारी में भी सक्रिय है. उन्होंने बताया कि पांचों युवकों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर राजू कुमार को सौंपी गयी है.
BREAKING NEWS
बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी करनेवाले पांच पकड़ाये
बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी करनेवाले पांच पकड़ायेमोतिहारी जिले के रहनेवाले हैं सभी शातिर ठग फोटो-वरीय संवाददाता, गयाबैंक में रुपये की जमा-निकासी करने आये ग्राहकों को धोखा देकर ठगी करनेवाले गिरोह के मोतिहारी जिले के पांच शातिर ठगों को गया पुलिस ने पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने 11,800 रुपये, एक मारुति ब्रांड की कार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement