अमौर विधानसभा के 12 बूथों पर होगी विशेष व्यवस्था बैसा/अमौर. 05 नवंबर को मतदान को लेकर अमौर एवं बैसा में लोगों एवं वाहनों की आवाजाही बहुत ही कम रही. बुधवार को सड़कों पर अधिकांश पोलिंग एवं पेट्रोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक ले जाने वाले वाहन ही दिखे. गौरतलब है कि अमौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 264 मतदान केंद्र हैं जिसमें अमौर के 160 एवं बैसा के 104 मतदान केंद्र शामिल है. क्षेत्र के कुल 12 मतदान केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया गया है, जिसमें 7 अमौर प्रखंड क्षेत्र के एवं 05 बैसा प्रखंड क्षेत्र के हैं. दोनों ही प्रखंडों के लिए प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय अमौर में वाहन कोषांग बनाया गया है. जहां से मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर भेजा जा रहा था. वाहन कोषांग पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद एवं सहयोगी उदय शंकर बुधवार सुबह 07 बजे से 05 बजे के बीच मतदान होगा.क्षेत्र के मॉडल मतदान केंद्रों में बैसा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालोपाड़ा, मध्य विद्यालय नंदनिया, उच्च विद्यालय कंजिया, मध्य विद्यालय कंजिया एवं मध्य विद्यालय चंदवार तथा अमौर के आदर्श मध्य विद्यालय अमौर, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय अमौर, मध्य विद्यालय पीरो टोल, हलालपुर, मध्य विद्यालय पठान टोली, मध्य विद्यालय गरैया फकीर टोली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रौटी बसहा एवं मध्य विद्यालय सिहालो स्थित मतदान केंद्र शामिल हैं.यहां मतदाताओं की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.मूलभूत सुविधाओं के अलावा यहां पंडाल और कुरसियों की भी व्यवस्था की गयी है.लिहाजा वोटिंग के लिए मतदाताओं को कतार में खड़ा रहना अनिवार्य नहीं होगा.अमौर बीडीओ आरके शर्मा तथा बैसा बीडीओ मयंक कुमार सिंह ने बताया कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.सामान्य प्रेक्षक पीके धुर्वे द्वारा निर्वाचन कार्य की निगरानी की जा रही है.फोटो: 4 पूर्णिया 29-मतदान कर्मी को रवाना करते अधिकारी 30-सड़कों पर पसरा सन्नाटा
अमौर विधानसभा के 12 बूथों पर होगी विशेष व्यवस्था
अमौर विधानसभा के 12 बूथों पर होगी विशेष व्यवस्था बैसा/अमौर. 05 नवंबर को मतदान को लेकर अमौर एवं बैसा में लोगों एवं वाहनों की आवाजाही बहुत ही कम रही. बुधवार को सड़कों पर अधिकांश पोलिंग एवं पेट्रोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक ले जाने वाले वाहन ही दिखे. गौरतलब है कि अमौर विधानसभा क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement