13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर की गयी परची देने की विशेष व्यवस्था

दरभंगा : अद्धैसैनिक बलों की तैनाती में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2467 बूथों पर मतदान 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से आरंभ होगा. मतदान केंद्रों पर बूथ पर्ची देने की विशेष व्यवस्था की गयी है. बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. जिले के कुल 2559757 मतदाता कुल 131 […]

दरभंगा : अद्धैसैनिक बलों की तैनाती में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2467 बूथों पर मतदान 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से आरंभ होगा. मतदान केंद्रों पर बूथ पर्ची देने की विशेष व्यवस्था की गयी है. बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. जिले के कुल 2559757 मतदाता कुल 131 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद करेंगे.

मतदान शाम के पांच बजे तक चलेगा. हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. शहरी क्षेत्र के 279 बूथों पर वीवीपैट का उपयोग मतदान के दौरान शहरी क्षेत्र के 279 बूथों पर वीवीपैट मशीन का उपयोग पहली बार किया जा रहा है.

इस प्रणाली के तहत वोटर अपने किये गये वोट की संतुष्टि संबंधित प्रत्याशी के नाम व छाप वाली पर्ची को देख कर सकेंगी. इस मशीन का उपयोग निर्वाचन आयोग ट्रायल के तौर पर पहली बार शहरी क्षेत्र के बूथों पर कर रहा है. मतदान परची से भी कर सकेंगे वोटबीएलओ के हस्ताक्षरयुक्त मतदान परची को वोट डालने के वैकल्पिक रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस पर्ची की छायाप्रति या अहस्ताक्षरयुक्त पर्ची से मतदान नहीं होगा. फोटोयुक्त मतदान पर्ची पर बीएलओ के हस्ताक्षर का नमूना सभी संबंधी बूथों पर भेजा गया है.वाहनों का प्रयोग कर सकेंगे मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वोटरों के द्वारा वाहनों का उपयोग किया जा सकेगा. यह छूट वोटरों को सशर्त्त दी गयी है.

वे अपने वाहनों का उपयोग मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर तक कर सकेंगे. लेकिन ध्यान रखना होगा कि वाहन का प्रयोग एक बार से अधिक वोटरों को ढोने के लिए नहीं किया जायेगा. ऐसा पाये जाने पर गाड़ी जब्त कर कार्रवाई की जायेगी.जिले में बनाये गये 50 आदर्श मतदान केंद्र दसों विधानसभा क्षेत्र में कुल 50 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं.

इन बूथों पर बुनियादी सुविधाओं के अलावा विशेष इंतजाम किये जायेंगे. इन बूथों केा रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया जायेगा. महिलाओं एवं बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सियां रखी जायेंगी. किसी भी नि:शक्त मतदाता को कतार में खड़ा नहीं करने का सख्त निर्देश है. इसके अतिरिक्त पेयजल, रौशनी, शौचालय, के साथ-साथ बूथों पर कारपेट भी बिछाये जाने का निर्देश दिया गया है.

शहरी विधानसभा क्षेत्र के दो आदर्श मतदान केंद्र लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय एवं दो जेपी चौक स्थित कन्या मध्य विद्यालय में बनाया गया है. इसके अतिरिक्त होलीक्रॉस कांवेंट स्कूल में भी एक आदर्श मतदान केंद्रों बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें