शिल्पी, विश्वजीत, अनामिका व राज प्रथम(फोटो : उमा.)फ्लैग : राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के आदेश पर यह आयोजन किया गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता चार ग्रुपों में हुई. इसमें छठी से आठवीं और नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के अलग-अलग ग्रुप थे. प्रत्येक ग्रुप में 33-33 प्रतिभागी शामिल हुए. 9 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे विजेताइनमें छठी से आठवीं कक्षा स्तर के बालिका ग्रुप में मध्य विद्यालय भालुकपतड़ा डुमरिया की शिल्पी साव, बालक वर्ग में मध्य विद्यालय माटीगढ़ा मुसाबनी के विश्वजीत गिरि, नौवीं से 12वीं कक्षा स्तर के बालिका वर्ग में बीडीएसएस विद्या मंदिर की अनामिका मुखर्जी व बालक वर्ग में जीसीजेडी उच्च विद्यालय मुसाबनी के छात्र राज मार्डी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. ये चारों प्रथम पुरस्कार विजेता प्रतिभागी 9 नवंबर को राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, एनपी मुखर्जी, एपीओ अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश मिश्र, विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ व उच्च विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.————ये हुए पुरस्कृतछह से आठवीं कक्षा : बालिका वर्गप्रथम : शिल्पी साव, मवि भालुकपतड़ा, डुमरियाद्वितीय : अंशु कुमारी, मवि लक्ष्मीनगर, जमशेदपुरतृतीय : सोनम रानी महतो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मुसाबनीछह से आठवीं : बालक वर्गप्रथम : विश्वजीत गिरि, मवि माटीगढ़ा, मुसाबनीद्वितीय : धनंजय कुंभकार, उमवि जोड़सा, पटमदातृतीय : राहुल कुमार महतो, मॉडल स्कूल, पटमदा9वीं से 12वीं : बालिका वर्गप्रथम : अनामिका मुखर्जी, बीडीएसएल विद्या मंदिर, मुसाबनीद्वितीय : बबिता रानी दास, केजीबीवी, मुसाबनीतृतीय : दीक्षा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लक्ष्मीनगर, जमशेदपुर9वीं से 12वीं : बालकप्रथम : राज मार्डी, जीसीजेडी, मुसाबनीद्वितीय : कृष्णा पद कुंभकार, मॉडल स्कूल, पटमदातृतीय : आकाश कुमार साव, बीडीएसएल विद्या मंदिर, मुसाबनी
BREAKING NEWS
Advertisement
शल्पिी, वश्विजीत, अनामिका व राज प्रथम
शिल्पी, विश्वजीत, अनामिका व राज प्रथम(फोटो : उमा.)फ्लैग : राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के आदेश पर यह आयोजन किया गया. जिला स्तरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement