हम तो चले वोट डालने आप भी चलिये फोटो संख्या- 23 से 36 तक परिचय- स्थानीय लोगों की तसवीर नाम के साथ दरभंगा . विगत डेढ़ महीने से मतदान को लेकर गहमागहमी एवं विभिन्न दलों के शीर्षस्थ नेताओं के धुंआधार प्रचार के बाद लोकतंत्र के महापर्व चुनाव का दिन आ गया. पांच वर्ष के बाद लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव के माध्यम से हम सभी अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं. इस मुतल्लिक कुछ मतदाताओं ने अपनी राय इस रूप में व्यक्त किये. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि परिसर में कैंटीन संचालक मगन झा उत्साहपूर्वक सभी ग्राहकों को बता रहे हैं कि 5 नंवबर को उनकी दुकान बंद रहेगी. श्री झा बताते हैं कि जबसे वे वोटर बने हैं, तबसे लगातार वोट डाल रहे हैं. लोकतंत्र के इस अधिकार का उपयोग सभी को करना चाहिए. बसेरा गली निवासी रवि कुमार पहली बार वोट डालेंगे. इसके लिए वह काफी उत्साहित है. रवि बताता है कि गत लोकसभा चुनाव के समय निर्धारित आयु पूरा नहीं होने के कारण अपने सार्थियों के साथ वह मतदान केंद्र पर नहीं जा सका था. विश्वविद्यालय कर्मी ललन चौधरी बताते हैं कि उनके परिवार के सभी लोग एक साथ मतदान करते हैं. उस काम को प्राथमिकता शुरू से दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मतदाताओं में जागृति के लिए चुनाव आयोग ने जो सकारात्मक पहल की है, उसका व्यापक प्रभाव दिख रहा है. बंगलागढ़ निवासी राजन कुमार मोनू पहली बार वोट डालने को काफी उत्साहित हैं. अपने अभिभावकों के साथ ही वह मतदान केंद्र पर जायेगा. मोनू ने बताया कि उसके दो साथी पटना से वोट डालने आ रहे हैं. लालबाग के अशरफ अली का मानना है कि मतदान को सभी सर्वोच्च प्राथमिकता दें. मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग की ओर से बार-बार पहल के बावजूद यदि वोटरों में जागरूकता नहीं आयेगी, तो यह लोकतंत्र के लिए सुखद संदेश नहीं माना जायेगा. हसनचक के इंजीनियर मनोज कुमार मतदान में युवाओं की सहभागिता को आवश्यक मानते हैं. उन्होंने कहा कि वोटरों के उत्साहवर्द्धन के लिए चुनाव आयोग के लगातार प्रयास के बावजूद यदि मतदान के प्रति लोग उत्साह नहीं दिखायेंगे तो यह भारत जैसे लोकतंत्र के लिए उचित नहीं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव में वे सपरिवार पहले मतदान कर इसके बाद ही जलपान करते हैं. कटहलबाड़ी निवासी सागर कुमार पहली बार वोटर बना है. वह विगत डेढ़ महीने से इस दिन की प्रतीक्षा कर रहा था. उसने कहा कि अपने बूथ पर पहला वोट डालने का सौभाग्य मिले, इसके लिए मैं सुबह पांच बजे से ही बूथ पहुंचने का मन बना रहा हूं. विश्वविद्यालय कर्मी ज्ञान मोहन तारडीह प्रखंड में मतदाता हैं. वे बताते हैं कि एक दिन पहले ही ट्रेन से वे गांव चले जायेंगे. इन दिनों वाहनों की जब्ती से उस क्षेत्र में जाना कठिन हो गया है. ऐसी स्थिति में इस बार चुनाव से वंचित नहीं होना पड़े, इसके लिए वे एक दिन पहले ही अपने गांव चले जायेंगे. आजमनगर निवासी रवि सहनी उत्साहित हैं कि पहली बार वोट डालने के लिए उसका पुत्र आज पटना से यहां पहुंचा है. पिछले लोकसभा चुनाव के समय आयु पूरा होने के बाद उसने मतदाता बनने के लिए विहित प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा किया था. लेकिन मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं होने से वह लोकसभा चुनाव में निराश हो गया. अब वह अपनी चिर-परिचित अभिलाषा को पूरा करने के लिए आज पहुंचा है. मशरफ बाजार के कमलेश कुमार सिन्हा का मानना है कि इस वर्ष चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता के लिए जितने प्रयास किये हैं, उस अनुपात में यदि 70 फीसदी से कम मतदान होता है तो उसका गलत संदेश जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों के मतदान में शामिल होने के बाद जो परिणाम मिलेंगे, उसमें उतने लोगों की सहभागिता मानी जायेगी. इसीलिए अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मिश्रकार मुहल्ला निवासी डीलक्स टेलर के संचालक मो मोती चुनाव के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि जबसे वे मतदाता बने, चाहे वार्ड का चुनाव ही क्यों न हो वे लगातार मतदान करते आ रहे हैं. इसबार तो सबसे पहला काम वे मतदान देकर ही करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को अपने मतदान का उपयोग करना चाहिए. बसेरा गली निवासी आकाश कुमार पहली बार वोटर बना है. अपने मतदान को लेकर वह काफी उत्साहित है. उसने बताया कि अपने परिजनों के साथ वह सीएम साइंस कॉलेज में मतदान करेगा. बालूघाट मौलवीगंज के विनोद कुमार भी मतदान को ले काफी उत्साहित हैं. वे सपरिवार प्रत्येक चुनाव में अबतक मतदान करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस महापर्व में सपरिवार शरीक होने पर आनंद की अनुभूति होती है. समाज के सभी मतदाताओं को इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. दूसरी ओर रामबाग स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन के प्रबंधक चंदन कुमार मिश्रा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सबों को भागीदारी निभाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इससे भारतीय लोकतंत्र में और मजबूती आयेगी. बॉक्स:::::::::::::::::::आबि गेल समय, लोकतंत्र मजबूत करऽ लेल दियौ वोटदरभंगा : पछिला एक महीना सं दिन भरि भोंपू के आवाज सं पथरायल कान के पछिला दू दिन सं सकून भेटि रहल अछि. वृहस्पति दिन लोकतंत्र के महापर्व चुनाव छै. एहिमे नेना-भुटका सं लऽक परिवारक सभ सदस्यगण वोटक माध्यम सं अपन दायित्व निभावी. चुनाव आयोग मतदाता के जागरूकता कलेल पछिला एक महीना सं लगातार जतेक प्रयास कऽ रहल छथि, एहन स्थिति मे ज्यों हम सभ अपन उचित अधिकारके उपयोग नै करब तऽ भारत सन प्रजातांत्रिक देशक लेल उचित नहि. सब दिन हम अपना लेल दिन सं राति धरि व्यस्त रहैत छी. एक दिन किछु घंटा लोकतंत्र के एहि महापर्व मे द अपन राष्ट्रीयताक परिचय दी. समाज के बूढ़ सं लऽ युवा वर्ग म ई भावना मे सतत गति आबय, जाहिसं मतदानक प्रतिशत में आओर वृद्धि होई.
BREAKING NEWS
हम तो चले वोट डालने आप भी चलिये
हम तो चले वोट डालने आप भी चलिये फोटो संख्या- 23 से 36 तक परिचय- स्थानीय लोगों की तसवीर नाम के साथ दरभंगा . विगत डेढ़ महीने से मतदान को लेकर गहमागहमी एवं विभिन्न दलों के शीर्षस्थ नेताओं के धुंआधार प्रचार के बाद लोकतंत्र के महापर्व चुनाव का दिन आ गया. पांच वर्ष के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement