मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की धमकी का सचिन तेंदुलकर ने करारा जवाब दिया है. सचिन ने दादा को लेकर ट्वीट किया है. सचिन ने लिखा, दादा आपके आवेदन पर विचार किया जा रहा है. लेकिन उम्मीद करते हैं आपके बल्ले के बीचो बीच से निकले वाला ऑफ ड्राइव देखने को मिलेगा.
Dada your application for the opener's position is being processed!Hope the off drive is coming from the sweet spot @T20AllStars @ShaneWarne
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 4, 2015
गौरतलब हो कि अमेरिका में ऑल स्टार टी-20 मैच खेलने पहुंचे बंगान टाइगर सौरव गांगुली ने मजाकिया लहजे में सचिन तेंदुलकर को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्हें मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं भेजा गया तो वो देश वापस लौट जाएंगे.