अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर खुरी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन तैयार कर रहा रणनीतिफोटो-प्रतिनिधि, नवादा कार्यालायशहर में बीच से निकल रही खुरी नदी को अतिक्रमणकारियों के कजे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन भी अपनी रणनीति तैयार कर रहा है. प्रशासन नदी को फिर से पुराने आकार में लाने के लिए अतिक्रमित कर बनाये गये मकानों पर पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रहा है. विधानसभा चुनाव के मतगणना परिणाम आने के बाद जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता खुरी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने व शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने की है. दुकानों के आगे दुकान लगाने, फुटपाथों पर दुकान लगाने व अवैध रूप से वाहन का पड़ाव को हटाने की दिशा में भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी. हटाये जायेंगे सभी अवैध मकानमतगणना की समाप्ति के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम तैयार कर खुरी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के काम में लगाया जायेगा. नदी को अतिक्रमण कर मकान बनाने या मौखिक रूप से जमीन बेचने वाले लाोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नदी में कूड़े-कचरे को फेंकने पर भी पाबंदी लगायी जायेगी. शहर से गुजर रही खुरी नदी के दोनों किनारों पर बने अवैध मकान को ध्वस्त कर नदी को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा, ताकि बरसात में आने वाली पानी से किसानों के खेतों में पटवन भी हो सके. मनोज कुमार, डीएम, नवादाशिकायत मिलते ही होती है कार्रवाई नदी की भूमि को अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने के साथ ही कार्रवाई की जाती है. दो दिन पहले ही दुधौला में नदी में मकान बना कर कब्जा किया जाने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के सहयोग से मकान को ध्वस्त किया गया़ जिला प्रशासन के आदेश के बाद विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही खुरी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. पहले भी अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी है. किसी भी हालात में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. जितेंद्र प्रसाद सिंह, सीओ, नवादा
अतक्रिमण पर चलेगा बुल्डोजर
अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर खुरी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन तैयार कर रहा रणनीतिफोटो-प्रतिनिधि, नवादा कार्यालायशहर में बीच से निकल रही खुरी नदी को अतिक्रमणकारियों के कजे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन भी अपनी रणनीति तैयार कर रहा है. प्रशासन नदी को फिर से पुराने आकार में लाने के लिए अतिक्रमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement