24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हुर्रियत नेता नजरबंद

श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के अलगाववादी धडे के नेता मीरवाइज उमर फारुक को आज घर में नजरबंद कर दिया गया जबकि कई अन्य लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया ताकि शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान समानांतर रैली निकालने की इनकी योजना विफल की जा सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि […]

श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के अलगाववादी धडे के नेता मीरवाइज उमर फारुक को आज घर में नजरबंद कर दिया गया जबकि कई अन्य लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया ताकि शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान समानांतर रैली निकालने की इनकी योजना विफल की जा सके.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फारुक को आज सुबह नजरबंद किया गया. उन्होंने बताया कि दूसरी पंक्ति के नेताओं जैसे हुर्रियत के अब्दुल मनान बुखारी और जेकेएलएफ के नूर मोहम्मद कलवाल को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.
प्रधानमंत्री की सात नवंबर को होने वाली सार्वजनिक रैली बिनी किसी दिक्कत के पूरी हो यह सुनिश्चित करने के लिए करीब 100 अलगाववादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.
कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सात नवंबर को समानांतर रैली का आह्वान किया था. गिलानी के इस आह्वान का घाटी के लगभग सभी अलगाववादी समूहों ने समर्थन किया था. मोदी एक दिन के लिए कश्मीर यात्रा पर आ रहे हैं, और वह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें