पक गयी फसल नहीं बंटा डीजल अनुदान की राशि फसल कटने को हो गये,लेकिन अभी तक नहीं मिला किसानों को डीजल अनुदान की राशि झाझा . कृषकों के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना डीजल अनुदान सरकारी उदासीनता की वजह से फसल के पक जाने के बावजूद भी किसानों को नहीं मिला है. बताते चलें कि अनुदान की आस में किसानों ने कर्ज लेकर खरीफ फसल का पटवन किया था. अपनी व्यथा प्रकट करते हुए प्रखंड क्षेत्र के किसान सुखदेव पंडित,कन्हैया लाल,जयमंगल यादव,राजीव यादव,शिवकुमार मंडल,संटू यादव आदि बताते हैं कि फसल लगने के कई दिनों तक बारिश नहीं होने के कारण हमलोग सेठ-साहुकार से सूद पर पैसा लेकर फसल बचाने का काम किया है. किसान बताते हैं कि जोताई,बुआई से लेकर पटवन तक में काफी खर्च हो जाता है. घर की जमा पूंजी खाद एवं बीज खरीदने में ही लग जाता है. जिसकी वजह से हम किसानों को ऋण लेना पड़ता है. सरकार द्वारा घोषणा किया जाता है कि कृषकों को फसल पटवन के लिए डीजल अनुदान के रुप में राशि दिया जायेगा. लेकिन अब तक हम किसानों को अनुदान का राशि नहीं मिल सका है. अब तो खरीफ फसलों की कटनी भी शुरू हो रही है. परेशान कृषक बताते हैं कि यथाशीघ्र डीजल अनुदान नहीं मिला तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. कहते हैं बीडीओ झाझा बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन की जांच के बाद एक सूची तैयार किया जायेगा. जिसके आधार पर डीजल अनुदान की राशि बांटी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पक गयी फसल नहीं बंटा डीजल अनुदान की राशि
पक गयी फसल नहीं बंटा डीजल अनुदान की राशि फसल कटने को हो गये,लेकिन अभी तक नहीं मिला किसानों को डीजल अनुदान की राशि झाझा . कृषकों के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना डीजल अनुदान सरकारी उदासीनता की वजह से फसल के पक जाने के बावजूद भी किसानों को नहीं मिला है. बताते चलें कि अनुदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement