13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, बिसरा सुरक्षित

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के एक कमरे में रखे असुरक्षित बिसरा को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. छत-विहीन कमरा में यत्र-तत्र फेंके हुए बिसरा को सुरक्षित रख दिया गया है. हालांकि बिसरा अब भी खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है. जिससे बिसरा के खराब होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. […]

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के एक कमरे में रखे असुरक्षित बिसरा को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. छत-विहीन कमरा में यत्र-तत्र फेंके हुए बिसरा को सुरक्षित रख दिया गया है. हालांकि बिसरा अब भी खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है. जिससे बिसरा के खराब होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

गौरतलब है कि प्रभात खबर में ‘सदर अस्पताल में शव का बिसरा असुरक्षित’ शीर्षक नाम से खबर का प्रकाशन बुधवार के अंक में किये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग गंभीर हुआ. क्या है मामलाकई बिसरा की पहचान नहीं सदर अस्पताल के एक छत विहीन कमरा में मृतकों के बिसरा को एक डब्बा में केमिकल रख कर रखा हुआ है.

हर डब्बा पर मृतक का नाम व पता एक कागज पर लिख कर चिपकाया हुआ है. कई डब्बे पर से कागज उखड़ गये हैं तो कई मृतकों के नाम लिखा कागज बारिश की पानी से गल गये हैं. फलत: कुछ बिसरा के बारे में अब इसका पता चलना मुश्किल है कि वह किस मृतक का बिसरा है.बिसरा वाले कमरे का छत ध्वस्त जिस कमरे में बिसरा रखा हुआ है,

वह कभी अस्पताल का स्टोर रूम सह ड्रेसिंग रूम हुआ करता था. इस कमरे को अस्थायी रूप से बिसरा कक्ष बना कर रखा गया है. गत माह भूकंप में उक्त कमरे का छत ध्वस्त हो गया. तब से बिसरा वाला डब्बा और अधिक अस्त-व्यस्त हो गया. छत ध्वस्त होने से बारिश का पानी कमरे में जाता है और पानी में डब्बा एक तरह से तैरने लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें