बिहारी की मौत पर मधेशी उग्र फोटो नंबर- 21 नाकेबंदी कर प्रदर्शन करते मधेशी. सुरसंड. स्थानीय भिट्ठा सीमा पर बुधवार को 37 वें दिन भी नाकेबंदी कर प्रदर्शन किया गया. संयुक्त लोकतांत्रिक मोरचा के बैनर तले आंदोलन को और तेज कर दिया गया है. वीरगंज में पुलिस फायरिंग में एक बिहारी की मौत होने से मधेशी नेताओं में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गया है. आंदोलन को और तेज करते हुए भारतीय सीमा से नेपाल की ओर डीजल, पेट्रोल व राशन ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. यदि नेपाली पुलिस बल प्रयोग करती है तो उसका डट कर मुकाबला करने का निर्णय लिया गया है. सरकार को मदद नहीं नाकेबंदी कर रहे नेताओं व आम लोगों ने तीन नवंबर से सरकार को पूर्ण असहयोग करने का निर्णय लिया है. सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू साह व विनोद कुमार चौबे ने बताया कि संविधान में जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. साथ ही समानुपातिक समावेशीकरण का भी उल्लेख नहीं है. राज्यों के सीमांकन में नागरिकों के साथ भेदभाव किया गया है. आंदोलन का यह भी एक विशेष मुद्दा है. बताया कि भारतीयों का नैतिक समर्थन मिल रहा है. मौके पर संघीय फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष रामनरेश राय, मोहन ठाकुर, कृष्णा साह, हरिश्चंद्र मिश्र, सुरिता साह, विमल प्रसाद व लक्ष्मी महतो समेत अन्य मौजूद थे. एसएसबी ने सील किया बॉर्डर फोटो- 23 बॉर्डर पर तैनात जवान सुरसंड. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतिम चरण के मतदान को ले एसएसबी ने सीमा को सील करने के साथ ही चौकसी बढ़ा दी है. सीमा पर मुस्तैद एसएसबी के सहायक अवर निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभागीय आइजी के निर्देश पर बुधवार को 12 बजे से गुरुवार की शाम आठ बजे तक के लिए सीमा सील कर दिया गया है. हालांकि स्कूली बच्चे व एंबुलेंस के आने-जाने पर कोई रोक नहीं होगी.
बिहारी की मौत पर मधेशी उग्र
बिहारी की मौत पर मधेशी उग्र फोटो नंबर- 21 नाकेबंदी कर प्रदर्शन करते मधेशी. सुरसंड. स्थानीय भिट्ठा सीमा पर बुधवार को 37 वें दिन भी नाकेबंदी कर प्रदर्शन किया गया. संयुक्त लोकतांत्रिक मोरचा के बैनर तले आंदोलन को और तेज कर दिया गया है. वीरगंज में पुलिस फायरिंग में एक बिहारी की मौत होने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement