14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षुब्ध छात्रों ने कॉलेज गेट में जड़ा ताला, घंटों हंगामा (उमा )

क्षुब्ध छात्रों ने कॉलेज गेट में जड़ा ताला, घंटों हंगामा (उमा )- लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ठप रहा कामकाज- लोयोला कॉलेजिएट स्कूल में भी क्लास प्रभावित, पुलिस व वज्रवाहन पहुंचा- कॉलेज को संबद्धता नहीं होने के कारण परीक्षा से वंचित हो रहे छात्र- आठ घंटे बाद हुई प्राचार्य के साथ वार्ता- आज मुख्यमंत्री व […]

क्षुब्ध छात्रों ने कॉलेज गेट में जड़ा ताला, घंटों हंगामा (उमा )- लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ठप रहा कामकाज- लोयोला कॉलेजिएट स्कूल में भी क्लास प्रभावित, पुलिस व वज्रवाहन पहुंचा- कॉलेज को संबद्धता नहीं होने के कारण परीक्षा से वंचित हो रहे छात्र- आठ घंटे बाद हुई प्राचार्य के साथ वार्ता- आज मुख्यमंत्री व एचआरडी के अधिकारियों से मिलेंगे छात्र वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार काफी हंगामेदार रहा. सुबह करीब छह बजे कॉलेज के सीनियर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी और वहां धरना पर बैठ गये. वे प्राचार्य से वार्ता व कॉलेज प्रशासन से परीक्षा को लेकर संतोषजनक जवाब चाहते थे. छात्रों ने बताया कि कॉलेज को संबद्धता नहीं होने के कारण कोल्हान विश्वविद्यालय में एक दिसंबर से आरंभ हो रही परीक्षा में शामिल होने से उन्हें वंचित किया जा रहा है. प्राचार्य बाहर आकर छात्रों से वार्ता करने को तैयार नहीं थे, और छात्र वार्ता बगैर वहां से हटने को तैयार नहीं थे. सुबह करीब 10:30 बजे वज्रवाहन के साथ स्थानीय पुलिस और पूर्व विधायक रामदास सोरेन वहां पहुंचे. पुलिस ने छात्रों की समस्याएं जानी. वहीं रामदास भी गेट पर बैठ गये. पुलिस के प्रयास से करीब 1:45 बजे प्राचार्य फादर इग्नेशियस बाहर गेट पर आये. उनके साथ बात की. उनके जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं थे. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की संबद्धता का मामला एचआरडी में फंसा है. अंतत: दूरभाष पर एचआरडी व मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया गया. इसके बाद गुरुवार को रांची जाकर एचआरडी के अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया. छात्रों ने बताया कि गुरुवार को रांची में भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे शुक्रवार से कॉलेज में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर देंगे. साथ ही छात्र कोल्हान विश्वविद्यालय में भी धरना पर बैठेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे छात्रों ने गेट का ताला खोला.संबद्धता बगैर एडमिशनवार्ता के दौरान छात्रों ने प्राचार्य से यह जानना चाहा कि संबद्धता नहीं होने की स्थिति में एडमिशन कैसे लिया गया. इस दौरान कई जूनियर (नये बैच) के छात्र-छात्राओं ने भी यह सवाल उठाये.बाहर खड़े रहे शिक्षक-कर्मचारीगेट में तालाबंदी के कारण कॉलेज में कक्षाएं व सारा कामकाज ठप रहा. शिक्षक व कर्मचारी भी गेट के अंदर प्रवेश नहीं कर सके. उन्हें बाहर ही खड़ा रहना पड़ा. स्कूल में क्लास प्रभावित, फाॅर्म जमा करने की तिथि बढ़ीतालाबंदी के कारण यहां संचालित लोयोला कॉलेजिएट स्कूल में भी कक्षाएं प्रभावित हुईं. इस दिन स्कूल में एडमिशन फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी. स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा फाॅर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी. एडमिशन फाॅर्म अब पांच व छह नवंबर को जमा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें