10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता व लापरवाही के कारण धूमिल हो रही है अस्पताल की छवि

अनियमितता व लापरवाही के कारण धूमिल हो रही है अस्पताल की छवि -बीते वर्ष प्रभात पड़ताल के दौरान अस्पताल की अनियमितता की खुली थी पोलसोनो (जमुई) लापरवाही व अनियमितता के आरोप को कई बार झेलने वाला सोनो अस्पताल की धूमिल हो रही छवि को लेकर स्वास्थ्य विभाग का रवैया भी उदासीन रहा है़ बताते चलें […]

अनियमितता व लापरवाही के कारण धूमिल हो रही है अस्पताल की छवि -बीते वर्ष प्रभात पड़ताल के दौरान अस्पताल की अनियमितता की खुली थी पोलसोनो (जमुई) लापरवाही व अनियमितता के आरोप को कई बार झेलने वाला सोनो अस्पताल की धूमिल हो रही छवि को लेकर स्वास्थ्य विभाग का रवैया भी उदासीन रहा है़ बताते चलें कि बीते वर्ष प्रभात खबर द्वारा अस्पताल के स्थिति की पड़ताल के दौरान पायी गयी कई कमियों की ओर समाचार के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उसे दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया गया़ सफाई को लेकर बारंबार सवाल उठे़ मरीजों को मिलने वाली सुविधा पर प्रश्न खड़े किये गये़ भीषण गर्मी में मरीजों को धुप में कतारबद्ध होकर दवा लेने की मजबूरी की समस्या को उजागर किया गया. अस्पताल परिसर में बरसात की पानी के जमाव से बीमारियों का मिलता आमंत्रण पर विभाग का ध्यान दिलाया गया. सुविधाओं से पूर्ण नए अस्पताल भवन होने के बावजूद पुराने जर्जर भवन में अस्पताल का संचालन को लेकर मुद्दा उठाया गया. चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े किये गए इन बातों में से विभाग द्वारा शायद ही आजतक किसी का हल ढूंढा गया हो़ अव्यवस्था का आलम यह है कि आज भी घायल मरीजो का इलाज व ड्रेसिंग उसी पुराने भवन में सीमेंट के स्लैब पर लिटा कर किया जाता है़ महज एक एंबुलेंस के कारण कई बार मरीजों को अन्य जगह भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ता है़ समस्या तब और भी विकट हो जाती है. जब कोई बेहद गंभीर मरीज को जमुई भेजना होता है और उस वक्त एम्बुलेंस कही और होता है़ इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाना व नास्ता नहीं मिलता है़ पुराने अस्पताल भवन में बेड की कमी के कारण कई बार दो- दो मरीजों को एक बेड पर ही सोना पड़ता है. जबकि नए भवन में सारी सुविधाएं है़ हाल ही में अस्पताल के बैंक खाते से फर्जी चेक के माध्यम से निकले गए 16 लाख से भी अधिक राशि की अवैध निकासी से भी अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठे़ बीते मंगलवार को सोनो निवासी गोपाल गुप्ता दंपति के इलाज में कोताही बरतने का मामला उजागर हुआ उससे यह स्पष्ट हो गया कि अपनी जिम्मेदारी निभाने में अस्पताल प्रबंधन सजग नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें