लोकतंत्र का महापर्व आज, तैयारी पूरी सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1682 मतदान केंद्रों पर 1776856 मतदाता डालेंगे वोटप्रतिनिधि, कटिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले डेढ़ महीने से चल रही कवायद गुरुवार को मतदान के साथ संपन्न हो जायेगा, हालांकि इस कवायद का एक चरण यानी मतगणना आठ नवंबर को होना है. गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की है. चुनावी समर में कूदे प्रत्याशियों, स्टार प्रचारकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं द्वारा एक तरफ चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए वोटरों को रिझाने का काम किया. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पिछले डेढ़ महीने से तैयारी में जुटे रहे. अब लोकतंत्र के इस महापर्व यानी गुरुवार को होने वाले मतदान में मतदाताओं की बारी है. 835126 महिला मतदाता हैं सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1682 मतदान केंद्रों पर 1776856 मतदाता गुरुवार को वोट डालेंगे. इसमें 941650 पुरुष तथा 835126 महिला मतदाता हैं जबकि 80 अन्य मतदाता हैं. मतदान के लिए जिला प्रशासन सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा मतदाताओं को पिछले एक महीने से जागरूक करने की मुहिम चलायी गयी. जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान स्टेप आइकॉन श्रीमती संतोष यादव, जिला आइकॉन अंजूम आरा, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रशांत राहुल सहित सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के अधिकारी जुटे रहें. मतदान कर कटिहार को दिलायें अव्वल स्थान – डीएमगुरुवार को होने वाले मतदान में एक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने की अपील जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की है. डीएम ने जिले भर के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2014 में जिस तरह 67 प्रतिशत मतदान कर कटिहार जिला बिहार में नंबर एक स्थान लाया. उसी तरह 16 वीं विधानसभा चुनाव में भी अधिक से अधिक मतदान कर कटिहार जिले को बिहार में अव्वल स्थान दिलाने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता को किसी तरह की कठिनाई हो तो वह जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर व टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. प्रभात अपील – लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व सेलोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करती है कि गुरुवार को होने वाले मतदान में अपने निकटतम बूथ पर जाकर वोट जरूर डालें. वोट डालने के बाद ही कोई दूसरा काम करें. पांच वर्ष बाद यह अवसर आता है, जब अपने सूझ-बूझ से अच्छे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत किया जाता है. इसलिए जिले में शत-प्रतिशत मतदान में आप सभी मतदाताओं की भूमिका अहम है. कटिहार विधानसभा में होगा वीवीपैट का उपयोगजिले के 63 कटिहार विधानसभा क्षेत्र में पहली बार इवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा. 16 वीं विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश पर पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है. वीवीपैट के जरिये मतदाता इवीएम में बटन दबाने के बाद यह जान सकेंगे कि उनका वोट किस प्रत्याशी को गया है.वैकल्पिक पहचान-पत्रजिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पर्ची दिया गया है. मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ मतदाता वोट डालने जायेंगे. अगर मतदाता के पास फोटो पहचान-पत्र नहीं है तो बीएलओ द्वारा दिये गये पर्ची को लेकर वह मतदान केंद्र जा सकते हैं. इसके अलावा 11 वैकल्पिक पहचान-पत्र का उपयोग वोट डालने के समय कर सकते हैं. 1. – पासपोर्ट2. – ड्राइविंग लाइसेंस3. – राज्य व केंद्र सरकार सहित सार्वजनिक उपक्रमो द्वारा जारी किये गये फोटो पहचान-पत्र4. – बैंक, डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक 5. – पैन कार्ड6. – आरजीआइ व एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड7. – मनरेगा जॉब कार्ड8. – स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड9. – फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज10. – सांसद, विधायक, एमएलसी को जारी सरकारी पहचान-पत्र11. – निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्चीविधानसभा चुनाव में बोलते आंकड़े————————–कुल मतदाता – 1776856 पुरुष – 941650महिला – 835126अन्य – 80कुल मतदान केंद्र – 1682भेद्य मतदान केंद्र – 243भेद्य मतदाता – 6930निषेधात्मक कार्रवाई – 1138 लोगों परजमा किये गये शस्त्र की संख्या – 767शराब जब्ती – 16901 लीटरविभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज – 6955धारा 107 के तहत कार्रवाई – 4169जिला नियंत्रण कक्ष————–टॉल-फ्री नंबर – 18002456353दूरभाष नंबर – 06452-23991163-कटिहार – 06452-23983164-कदवा – 06452-23983265-बलरामपुर – 06452-23983366-प्राणपुर – 06452-23983467-मनिहारी – 06452-23983568-बरारी – 06452-23983669-कोढ़ा – 06452-239860यहां भी दे जानकारी प्रभात खबर कार्यालय के मोबाइल नंबर 9934891176 पर मतदान से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी दे सकते हैं.
लोकतंत्र का महापर्व आज, तैयारी पूरी
लोकतंत्र का महापर्व आज, तैयारी पूरी सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1682 मतदान केंद्रों पर 1776856 मतदाता डालेंगे वोटप्रतिनिधि, कटिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले डेढ़ महीने से चल रही कवायद गुरुवार को मतदान के साथ संपन्न हो जायेगा, हालांकि इस कवायद का एक चरण यानी मतगणना आठ नवंबर को होना है. गुरुवार को होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement