14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनना है क्षेत्र का भाग्यविधाता, जरूर करें मतदान

चुनना है क्षेत्र का भाग्यविधाता, जरूर करें मतदान रिकार्ड तोड़ मतदान कर सहरसा के लोग दें एक नया संदेशबिना मत दिये आपको सवाल उठाने का नहीं मिलेगा नैतिक हकप्रतिनिधि/ सहरसाबिहार विधानसभा चुनाव 2015 अपने आवासन काल में आ पहुंचा है. पांचवें और आखिरी चरण के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आज मतदान होगा. […]

चुनना है क्षेत्र का भाग्यविधाता, जरूर करें मतदान रिकार्ड तोड़ मतदान कर सहरसा के लोग दें एक नया संदेशबिना मत दिये आपको सवाल उठाने का नहीं मिलेगा नैतिक हकप्रतिनिधि/ सहरसाबिहार विधानसभा चुनाव 2015 अपने आवासन काल में आ पहुंचा है. पांचवें और आखिरी चरण के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आज मतदान होगा. मतदान, जिस पर आपके क्षेत्र का भविष्य निर्भर करेगा. आपको अपने क्षेत्र का भाग्य विधाता चुनने का मौका मिल रहा है. अब तक चुनाव में उठे मुद्दे, नेताओं के भाषण को दरकिनार करें, चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों का तुलनात्मक अध्ययन करें, यह सोचें कि कौन आपके क्षेत्र, समाज व मोहल्ले के विकास के लिए कारगर रहेगा और मतदान करें. पांच साल में आने वाला एक बार का यह मौका सिर्फ मतदान करने का एक मौका भर नहीं होता, बल्कि समाज, क्षेत्र, राज्य और संभवत: देश के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है. चुनाव आयोग के प्रचार प्रसार के बाद पिछले चुनावों के मुकाबले इस विधान सभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन इसे बहुत ज्यादा उत्साहवर्द्धक नहीं कहा जा सकता. 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि खुद सहित अपने नाते रिश्तेदार व जानने वालों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति की मदद कर उसे कम से कम बूथ तक जरूर पहुंचायें. अगर आपने मतदान नहीं किया तो क्षेत्र के विकास या समाज की समस्या के संबंध में आपको अपने जनप्रतिनिधि से सवाल पूछने का कोई नैतिक हक नहीं बनता है. ऐसे में मतदान करने के सवाल पर बिना किसी आलस्य, हिचकिचाहट और भय के इसे खुद के भविष्य के साथ जोड़ कर देखें. जैसी राजा, वैसी प्रजा. अगर आपने मतदान करने में शिथिलता दिखायी तो अपने क्षेत्र के बरबादी के जिम्मेवार भी कहीं न कहीं आप भी होंगे. जिले में लगभग 12 लाख (11 लाख 94 हजार 504) मतदाता हैं. औसतन चार विधानसभा में लगभग तीन लाख मतदाता. लेकिन अब तक हुए पोल का प्रतिशत 50 से 55 बड़ी हद 57 तक पहुंचा है. जो यह बताता है कि अभी भी लगभग आधे मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. यह चिंताजनक पहलू हैं. आज मतदान है, आपको क्षेत्र का भाग्य विधाता चुनना है. आइए, अहिंसा, शांति और सामाजिक समरसता की प्रतीक इस धरती पर रिकार्ड तोड़ मतदान हो, ऐसा संकल्प लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें