एक सप्ताह के अंदर जमा करें उपयोगिता प्रमाणपत्र गोपालगंज. बेंच व डेस्क से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र एक सप्ताह के अंदर संबंधित प्रखंड लेखापाल जिला सर्वशिक्षा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. यह बात डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने कही. उन्होंने कहा कि बेंच तथा डेस्क से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्रों के जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर तय थी. जिले के मात्र एक प्रखंड बैकुंठपुर द्वारा ही इससे संंबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा किया गया है. बाकी प्रखंडों द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्रों को नहीं जमा कराया गया है. वहीं, दूसरी तरफ लाइब्रेरी से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र भी मात्र दो प्रखंड मांझा तथा गोपालगंज द्वारा ही जमा किये गये हैं. डीपीओ सर्वशिक्षा ने कहा कि सत्र 2014-15 के तहत पोशाक राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र भी कुचायकोट, गोपालगंज व मांझा से ही प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक सत्र 2012-13 व 2014-15 से संबंधित पोशाक व लाइब्रेरी के तहत उपयोगिता प्रमाणपत्र भी एक सप्ताह के अंदर प्रखंड लेखपाल के माध्यम से जिला सर्वशिक्षा कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे.
एक सप्ताह के अंदर जमा करें उपयोगिता प्रमाणपत्र
एक सप्ताह के अंदर जमा करें उपयोगिता प्रमाणपत्र गोपालगंज. बेंच व डेस्क से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र एक सप्ताह के अंदर संबंधित प्रखंड लेखापाल जिला सर्वशिक्षा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. यह बात डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने कही. उन्होंने कहा कि बेंच तथा डेस्क से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्रों के जमा करने की अंतिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement