22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::4::: 177 वार्ड सदस्य नर्विरिोध विजयी, प्रमाण पत्र मिला

::4::: 177 वार्ड सदस्य निर्विरोध विजयी, प्रमाण पत्र मिला 4 गुम 19 में निर्विरोध प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देते बीडीओ.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के 25 पंचायतों के 177 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं. बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने सभी निर्विरोध विजयी उम्मीदवारों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कर दिया […]

::4::: 177 वार्ड सदस्य निर्विरोध विजयी, प्रमाण पत्र मिला 4 गुम 19 में निर्विरोध प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देते बीडीओ.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के 25 पंचायतों के 177 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं. बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने सभी निर्विरोध विजयी उम्मीदवारों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कर दिया है. ज्ञात हो कि गुमला प्रखंड में कतरी, आंजन, टोटो, घटगांव, बसुआ, असनी, करौंदी, पुगु, सिलाफारी, कुम्हरिया, वृंदा, कसिरा, कोटाम, खरका, डुमरडीह, नवाडीह, फोरी, तेलगांव, फसिया, खोरा, कुलाबीरा, अरमई, अंबोवा, कलिगा और मुरकुंडा पंचायत हैं. इन सभी पंचायतों में कुल 459 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया था. जिसमें स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद 177 वार्डों के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं. 459 में अलग-अलग पंचायत के अलग-अलग वार्ड से कुल नौ लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. जबकि एक अन्य का नामांकन रद्द हुआ था. अब 282 उम्मीदवार सभी पंचायतों में बचे हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने बताया कि गुमला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से वार्ड के सिंगल प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया है. इसमें अभी और भी कुछ सिंगल प्रत्याशी हैं. उन लोगों को भी चयन कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें