14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवा चरण : जानिए कौन कहां से है उम्मीदवार

पटना : बिहार विधानसभा की 57 सीटों के लिएगुरुवारको पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल नौ जिलों मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पुर्णिया और कटिहार में चुनाव है. पांचवें चरण में 58 महिला समेत कुल 827 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला कुल 1,55,43,549 मतदाता […]

पटना : बिहार विधानसभा की 57 सीटों के लिएगुरुवारको पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल नौ जिलों मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पुर्णिया और कटिहार में चुनाव है. पांचवें चरण में 58 महिला समेत कुल 827 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला कुल 1,55,43,549 मतदाता कर रहे हैं. अंतिम चरण में जो प्रमुख नेता चुनाव लड़ रहे हैं उनमें जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र प्रसाद यादव (सुपौल), राजद के विधायी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (अलीनगर), मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव (आलमनगर) और भोला यादव (बहादुरपुर) शामिल हैं.सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व महिषी की दो सीटों पर तीन बजे तक जबकि शेष 55 सीटों पर पांच बजे तक मतदान होगा. जानिएहर सीट का हाल…

पांचवे फेज की सीटें और वहां पर महागंठबंधन व एनडीए के उम्मीदवारों का नाम

जिला : मधुबनी, सीटें : 10
31. हरलाखी : महागंठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार मो शब्बीर व एनडीए से आरएलएसपी उम्मीदवार बसंत कुशवाहा.
32. बेनीपट्टी : महागंठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती भावना झा व एनडीए से भाजपा उम्मीदवार विनोद नारायण झा.
33. खजौली : महागंठबंधन से राजद उम्मीदवार सीताराम यादव व एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार अरुण शंकर प्रसाद.
34. बाबूबरही : महागंठबंधन से जदयू उम्मीदवार कपिलदेव कामथ व एनडीए से बिनोद कुमार सिंह लोजपा के उम्मीदवार हैं.
35. बिस्फी : महागंठबंधन राजद उम्मीदवार फैयाज अहमद व एनडीए से रालोसपा उम्मीदवार मनोज कुमार यादव.
36. मधुबनी : महागंठबंधन से राजद उम्मीदवार समीर कुमार व एनडीए से बीजेपी के रामदेव महतो.
37. राजनगर, एससी सीट : महागंठबंधन से राजद के रामअवतार पासवान व एनडीए से भाजपा के रामप्रीत पासवान.
38. झंझारपुर : महागंठबंधन से राजद के गुलाब यादव व एनडीए से भाजपा के नीतीश मिश्रा.
39. फुलपरास : महागंठबंधन से जदयू की गुलजार देवी व एनडीए से भाजपा के रामसुंदर यादव.
40. लौकहा : महागंठबंधन से जदयू के लक्ष्मेश्वर राय व एनडीए से भाजपा के प्रमोद प्रियदर्शी.

जिला : सुपौल, सीटें : पांच
41. निर्मली : महागंठबंधन से जदयू के अनिरुद्ध यादव व एनडीए से भाजपा के रामकुमार राम.
42. पिपरा : यहां से महागंठबंधन से राजद के यदुवंश कुमार यादव व एनडीए से भाजपा के विश्व मोहन कुमार.
43. सुपौल : यहां से महागंठबंधन से जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव व एनडीए से किशोर कुमार भाजपा
44. त्रिवेणीगंज : यहां से महागंठबंधन से जदयू की वीणा भारती व एनडीए से लोजपा के विजय पासवान.
45. छातापुर : महागंठबंधन से राजद के मोहम्मद अकबर अली व व एनडीए से भाजपा के भाजपा के नीरज सिंह बबलू.

जिला : अररिया, सीटें : छह
46. नरपतगंज : महागंठबंधन से राजद के अनिल कुमार यादव व एनडीए से भाजपा के जनार्दन यादव.
47. रानीगंज, एससी सीट : महागंठबंधन से जदयू के अच्छमित ऋषिदेव व एनडीए से भाजपा के रामजी ऋषिदेव.
48. फारबिसगंज : यहां से महागंठबंधन से राजद के कृत्यानंद विश्वास व एनडीए से भाजपा के मंचन केसरी.
49. अररिया : यहां से महागंठबंधन से कांग्रेस के आबिदुर रहमान व एनडीए से अजय झा लोजपा
50. जोकीहाट : यहां से महागंठबंधन से जदयू सरफराज आलम व एनडीए से हम की जेबा खातून.
51. सिकटी : महागंठबंधन से जदयू के शत्रुघ्न मंडल व एनडीए से भाजपा के विजय मंडल.

जिला : किशनगंज, सीटें : चार
52. बहादुरगंज : यहां पर महागंठबंधन से कांग्रेस के मो तौसिफ आलम व एनडीए से भाजपा के अवध बिहारी सिंह मैदान में हैं.
53. ठाकुरगंज : महागंठबंधन से जदयू के नौशाद आलम व एनडीए से गोपाल कुमार अग्रवाल लोजपा
54. किशनगंज : यहां पर महागंठबंधन से कांग्रेस डॉ मोहम्मद जावेद व एनडीए की ओर से भाजपा की ओर से अब्दुर रहमान.
55. कोचाधमन : महागंठबंधन से जदयू के मोहम्मद मुजहैद आलम व एनडीए से भाजपा के अब्दुर रहमान.
जिला : पूर्णिया, सीटें : सात
56. अमौर : यहां से महागंठबंधन से कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान व एनडीए से भाजपा के सबा जफर मैदान में हैं.
57. बायसी : यहां से महागंठबंधन से राजद के अब्दुश सुभान व एनडीए से रालोसपा के अजिजुर रहमान.
58. कसबा : यहां से महागंठबंधन से कांग्रेस के मोहम्मद अफुक आलम व एनडीए से भाजपा के प्रदीप कुमार दास मैदान में हैं.
59. बनमनखी, एससी सीट : यहां से महागंठबंधन से राजद के संजीव कुमार पासवान व एनडीए से भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि खड़े हैं.
60. रूपौली : यहां से से महागंठबंधन से जदयू की बीमा भारती व एनडीए से परमानंद मंडल मैदान में हैं.
61. धमदाहा : यहां से महागंठबंधन से जदयू की लेसी सिंह और एनडीए से रालोसपा के शंकर झा आजाद मैदान में हैं.
62. पूर्णिया : यहां से महागंठबंधन से कांग्रेस की श्रमती इंदु सिन्हा व एनडीए से भाजपा के विजय खेमका मैदान में हैं.

जिला : कटिहार, सीटें : सात
63. कटिहार : यहां से महागंठबंधन से जदयू के विजय सिंह व एनडीए से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद उम्मीदवार हैं.
64. कदवा : यहां से महागंठबंधन से कांग्रेस के शकील अहमद खान व एनडीए से भाजपा के चंद्रभूषण ठाकुर मैदान में हैं.
65. बलरामपुर : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी व एनडीए सेवरुण झाभाजपा के उम्मीदवार हैं.
66. प्राणपुर : यहां महागंठबंधन से कांग्रेस के मोहम्मद तारिक आलम व एनडीए से भाजपा के विनोद सिंह उम्मीदवार हैं.
67. मनिहारी, एसटी सीट : यहां पर महागंठबंधन से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह व एनडीए सेअनिलउरांव लोजपा के उम्मीदवार हैं.
68. बरारी : यहां पर महागंठबंधन से राजद के नीरज कुमार व एनडीए से भाजपा के विभाष चंद्र चौधरी मैदान में हैं.
69. कोढा, एससी सीट : यहां पर महागंठबंधन से कांग्रेस के कुमार पूनम पासवान व एनडीए से भाजपा के महेश पासवान मैदान में हैं.

जिला : मधेपुरा, सीटें : चार
70. आलमनगर : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के नरेंद्र नारायण व एनडीए सेचंदनसिंहलोजपा के उम्मीदवार हैं.
71. बिहारीगंज : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के निरंजन कुमार मेहता व एनडीए से भाजपा के डॉ रवींद्र चरण यादव उम्मीदवार हैं.
72. सिंहेश्वर, एससी सीट : यहां पर महागंठबंधन से जदयू से रमेश ऋषिदेव व एनडीए से हम की मंजू देवी उम्मीदवार हैं.
73. मधेपुरा : यहां पर महागंठबंधन से राजद के चंद्रशेखर व एनडीए से भाजपा के विजय कुमार यादव उम्मीदवार हैं.
जिला : सहरसा, सीटें : चार
74. सोनवर्षा : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के रत्नेश सादा और एनडीए सेसरितापासवान लोजपा की उम्मीदवार हैं.
75. सहरसा : यहां पर महागंठबंधन से राजद के अरुण कुमार व एनडीए से आलोक रंजन उम्मीदवार हैं.
76. सिमरी बख्तियारपुर : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के दिनेश यादव व एनडीए से युसूफ सलाउद्दीन लोजपा के उम्मीदवार हैं.
77. महिषि : यहां पर महागंठबंधन से राजद के डॉ अब्दुल गफूर व एनडीए से रालोसपा के चंदन शाह मैदान में हैं.

जिला : दरभंगा, सीटें : दस
78. कुशेश्वरस्थान, एससी सीट : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के शशि भूषण हजारी व एनडीए से धनंजयकुमार लोजपा के उम्मीदवार हैं.
79. गौडाबौराम : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के मदन सहनी व एनडीए सेविनादेसहनी लोजपा के उम्मीदवार हैं.
80. बेनीपुर : यहां पर महागंठबंधन से जदयू के सुनील चौधरी व एनडीए से भाजपा के गोपाल ठाकुर मैदान में हैं.
81. अलीनगर : यहां पर महागंठबंधन से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी व एनडीए से भाजपा के मिश्रीलाल यादव मैदान में हैं.
82. दरभंगा ग्रामीण : यहां पर महाकगंठबंधन से राजद के ललित कुमार यादव एवं एनडीए से हम के नौशाद अहमद मैदान में हैं.
83. दरभंगा : यहां महागंठबंधन से राजद के मिठ्ठु केडिया व एनडीए से भाजपा के संजय सरावगी मैदान में हैं.
84. हायघाट : यहां महागंठबंधन से जदयू के अमरनाथ गामी व एनडीए सेरमेशकुमारचौधरी लोजपा के उम्मीदवार हैं.
85. बहादुरपुर : यहां महागंठबंधन से राजद के भोला यादव व एनडीए से भ्ज्ञाजपा के हरि सहनी उम्मीदवार हैं.
86. केवटी : यहां महागंठबंधन से राजद के मोहम्मद फराज फातमी और एनडीए से भाजपा के अशोक यादव चुनाव मैदान में हैं.
87. जाले : यहां से महागंठबंधन से जदयू के ऋषि मिश्रा व एनडीए से भाजपा के जीवेश कुमार मिश्रा उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें