17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द, माहौल सही नहीं होने की बात कही

नयी दिल्‍ली : पकिस्‍तानी गजल गायक गुलाम अली का भारत में होने वाला एक और कार्यक्रम के रद्द होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम 8 नवंबर को होने वाला था जिसकी तैयारियां जारी थी लेकिन अचानक गुलाम अली […]

नयी दिल्‍ली : पकिस्‍तानी गजल गायक गुलाम अली का भारत में होने वाला एक और कार्यक्रम के रद्द होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम 8 नवंबर को होने वाला था जिसकी तैयारियां जारी थी लेकिन अचानक गुलाम अली के आस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, कुछ अंग्रेजी अखबरों की माने तो उनके बेटे आमिर के अनुसार वो भारत में स्थिति सुधरने के इंतजार में हैं.

आपको बता दें कि अक्‍टूबर में शिवसेना द्वारा मुंबई और पुणे में होने वाले गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध किए जाने के बाद आयोजक ने उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया था जिसके बाद दिल्‍ली सरकार ने गजल गायक को दिल्‍ली में कार्यक्रम को न्‍यौता दिया था.

मुंबई में नौ अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम के रद्द किए जाने के बाद गुलाम अली ने कहा था कि मैं आऊं या न आऊं मेरी आवाज को काई नहीं रोक सकता. उल्लेखनीय है कि गुलाम अली हंगामा है क्यों बरपा… और चुपके चुपके रात दिन… जैसे गजल से लोगों के दिलों में राज करते हैं. एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए गुलाम अली ने कहा था कि शो कैंसिल होने से मैं नाराज नहीं दुखी हूं. मैं आऊं या न आऊं मेरी आवाज को कोई रोक नहीं सकता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें