रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शाखाओं में पहने जाना वाला यूनिफार्म में बदलाव ला सकता है. रांची में आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी.
गौरतलब है कि संघ के स्वयंसेवक शाखाओं में खाकी रंग का हाफपैंट पहनकर जाते है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची में हुई बैठक में संघ के पदाधिकारियों के सामने कुछ स्वयंसेवकों ने ट्राउजर पहनकर इसे प्रदर्शित भी किया. सूत्रों के अनुसार ड्रेस कोड में बदलाव लाने का अंतिम निर्णय अगले साल नागपुर में हो रहे प्रतिनिधीमंडल की बैठक में लिया जायेगा.