11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा में मोटरसाइकिल से मंडरा रहे हैं नक्सली

मुजफ्फरपुर. पूर्वी चंपारण की सीमा से सटे मुजफ्फरपुर के सोहरसी तथा आसपास के दियारा इलाके में नक्सलियों की गतिविधि काफी बढ़ गयी है. दियारा इलाके में देवरिया के मोहब्बतपुर गोरा टोला के हार्डकोर नक्सली अनील राम को हथियारबंद दस्ते के साथ भ्रमण करते देखा गया है. ऐसी आशंका है कि नक्सली संगठन चुनाव समाप्ति के […]

मुजफ्फरपुर. पूर्वी चंपारण की सीमा से सटे मुजफ्फरपुर के सोहरसी तथा आसपास के दियारा इलाके में नक्सलियों की गतिविधि काफी बढ़ गयी है. दियारा इलाके में देवरिया के मोहब्बतपुर गोरा टोला के हार्डकोर नक्सली अनील राम को हथियारबंद दस्ते के साथ भ्रमण करते देखा गया है. ऐसी आशंका है कि नक्सली संगठन चुनाव समाप्ति के बाद मुजफ्फरपुर या पूर्वी चंपारण में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है.

खुफिया इनपुट मिलने पर स्पेशल ब्रांच के एसपी ने दोनों जिले को अलर्ट करते हुए नक्सली गतिविधि के संबंध में विशेष जानकारी जुटाने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. खुफिया इनपुट के अनुसार, सोहरसी तथा उसके आसपास के इलाके में हार्डकोर अनील राम के साथ नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता छह पल्सर बाइक पर सवार होकर भ्रमणशील देखा गया है. तीन रोज पहले नक्सलियों के दस्ते को दियारा इलाके में बाइक से प्रवेश करते देखा गया था.

इधर स्पेशल ब्रांच के एसपी द्वारा जारी अलर्ट के बार मोतिहारी एसपी जितेंद्र राणा ने केसरिया, डुमरियाघाट के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण चुनाव को नक्सली संगठन चैलेंज के रूप में ले सकते है, क्योंकि नक्सलियों के वोट बहिष्कार की घोषणा का असर मतदाताओं पर नहीं पड़ा. भारी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने भयमुक्त होकर मतदान किया है. इससे खार खाये नक्सली संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी भड़ास निकाल सकते है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें