10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर की मधुचंदा की रांची में हत्या

रांची/मधुपुर: रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के गौतमधारा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को पेड़ से लटक रहे शव की शिनाख्त स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मधुपुर की मधुचंदा के रूप में की. रांची के ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा के अनुसार, महिला के पति डॉ एनके साहु मारवाड़ी कॉलेज, रांची में व्याख्याता हैं. मृतका का […]

रांची/मधुपुर: रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के गौतमधारा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को पेड़ से लटक रहे शव की शिनाख्त स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मधुपुर की मधुचंदा के रूप में की. रांची के ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा के अनुसार, महिला के पति डॉ एनके साहु मारवाड़ी कॉलेज, रांची में व्याख्याता हैं. मृतका का मायका देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनी(रोहिणी)में है. वर्तमान में मृतका की मां मधुपुर में रहती हैं.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है, जिसे बड़ी चतुराई से आत्महत्या साबित करने की कोशिश की गयी है. शव को दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटका दिया गया. हत्या से पूर्व दुष्कर्म होने की बात से भी पुलिस इंकार नहीं कर रही है. दूसरी ओर मधु चंदा की मौत की खबर सुन उसके मायके में मातम छा गया. परिजन सदमे में है. हत्या की खबर मिलते ही म‍ृतका की मां कृष्णा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. कृष्णा देवी ने बताया कि मधु चंदा का ससुरालवालों से अनबन था. कुछ समय पूर्व दहेज उत्पीड़न का केस भी ससुराल वालों पर दर्ज किया गया था. मां ने कहा कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गयी है.
भाई चाईबासा में बीडीओ के पद हैं कार्यरत : पुलिस को मृतक के पर्स से उनके घर वालों का फोन नंबर मिला. मधु चंदा के एक भाई आशीष कुमार मंडल चाईबासा के तातनगर में बीडीओ हैं, जबकि दूसरा भाई झारखंड में ही इंजीनियर है़ं.

सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर से संबंध की बात सामने आयी
मृतका के पास से पुलिस ने एक सुसाईड नोट भी बरामद किया है, जिसमें कहा गया है कि पति से विवाद होने पर वह मदद के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा के पास गई थी, बाद में उसका इंस्पेक्टर से संबंध हो गया था. लेकिन उसने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. वह जमशेदपुर स्थित उक्त इंस्पेक्टर के आवास भी गई थी, जहां परिजनों से उसका विवाद भी हुआ था. मृतका के बायें हाथ में पेन से उक्त इंस्पेक्टर का नाम व फोन नंबर भी लिखा हुआ था. इधर पुलिस ने कोई सुसाईड नोट मिलने से इंकार किया है.

भाई के बयान पर दर्ज होगी प्राथमिकी : डीएसपी अनिल शंकर ने बताया कि महिला की मां का फोन नंबर मिलने के बाद उनके भाइयों से बात की गयी. भाई आशीष कुमार मंडल ने बताया कि पंचायत चुनाव का नोमिनेशन है़ नोमिनेशन समाप्त होते ही वह अनगड़ा पहुंचेगे़ डीएसपी का कहना है कि मृतका के घर वालों के आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा़

‘ प्रथम दृष्टया ही यह हत्या का मामला लग रहा है, जिसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है़ पुलिस पोस्टमार्टम रिपाेर्ट का इंतजार कर रही है़ इंस्पेक्टर विनाेद कुमार वर्मा पुलिस लाइन में पदस्थापना के इंतजार में है़ उससे संबंध की बात आयी है. इस बिंदु पर भी जांच की जायेगी़ ‘
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें