Advertisement
खतरनाक छठ घाटों पर होगी बैरिकेडिंग
पटना : छठ महापर्व पर इस बार गंगा घाटों पर तैयारी फुलप्रूफ होगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए चेक लिस्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक घाट व पहुंच पथ पर इंतजाम किये जायेंगे. डीएम डॉ प्रतिमा ने छठ की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों से […]
पटना : छठ महापर्व पर इस बार गंगा घाटों पर तैयारी फुलप्रूफ होगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए चेक लिस्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक घाट व पहुंच पथ पर इंतजाम किये जायेंगे. डीएम डॉ प्रतिमा ने छठ की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने सभी अधिकारियों से तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कहा. सभी से छठ घाटों पर घाटों के निर्माण, पहुंच पथ का निर्माण, बैरिकेडिंग, साफ–सफाई, रोशनी, जाली लगाने आदि का काम 12 नवंबर तक पूरा करने के लिए कहा है. पांच नवंबर तक खतरनाक घाटों की सूचना अखबारों में आमलोगों की जानकारी के लिए प्रकाशित होगी.
खतरनाक घाटों पर 12 नवंबर तक बैरिकेडिंग की जायेगी. शुक्रवार को डीएम तैयारियों को देखने नगर आयुक्त, एसएसपी और अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ दीघा घाट से लेकर बांस घाट के बीच सभी घाटों पर पहुंचेंगी. साथ ही सभी वरीय पदाधिकारी 13 नवंबर को भी निरीक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement