Advertisement
नेपाल प्रशासन ने 29 घंटे बाद सौंपा शव
रक्सौल : नेपाल पुलिस की गोली से सोमवार की दोपहर 12 बजे मारे गये भारतीय युवक आशीष का शव 29 घंटे बाद नेपाली पुलिस ने भारतीय अधिकारियों को सौंपा है. भारतीय दूतावास के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल व रक्सौल से गये दो प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा करीब दो घंटे तक बातचीत का दौर चला. इसके […]
रक्सौल : नेपाल पुलिस की गोली से सोमवार की दोपहर 12 बजे मारे गये भारतीय युवक आशीष का शव 29 घंटे बाद नेपाली पुलिस ने भारतीय अधिकारियों को सौंपा है. भारतीय दूतावास के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल व रक्सौल से गये दो प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा करीब दो घंटे तक बातचीत का दौर चला. इसके बाद नेपाली पुलिस ने आशीष का शव प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों को कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया.
परिजनों को मिलेगा मुआवजा : दूतावास
आंदोलनकारी व पुलिस की भिड़ंत में मारे गये भारतीय युवक आशीष की मौत के बाद से तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बाद से उसके परिजन शव के लिए नेपाल में जमे हैं, लेकिन अब तक शव नहीं सौंपा गया है. इसको लेकर भारतीय परिक्षेत्र में शव को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है़
इस संबंध में रक्सौल पहुंची नेपाल के वीरगंज में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की कांसुलेट जेनरल अंजू रंजन ने कस्टम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत की. इसके उपरांत उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा खुली है. लोगों की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement