19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक नहीं, हिंदुस्तान में छूटेंगे पटाखे: सीएम

दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार कोकहा कि जनता इस बार मन बना चुकी है कि उसे बाहरी नहीं, बिहारी मुख्यमंत्री चाहिए. आठ नवंबर को एनडीए के हारने के बाद पाकिस्तान में नहीं, समूचे हिंदुस्तान में पटाखे छूटेंगे. वह दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बलौर स्थित स्टेडियम व जाले के काजी अहमद कॉलेज सभा […]

दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार कोकहा कि जनता इस बार मन बना चुकी है कि उसे बाहरी नहीं, बिहारी मुख्यमंत्री चाहिए. आठ नवंबर को एनडीए के हारने के बाद पाकिस्तान में नहीं, समूचे हिंदुस्तान में पटाखे छूटेंगे.
वह दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बलौर स्थित स्टेडियम व जाले के काजी अहमद कॉलेज सभा को संबोधित कर रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि जब मुझे काम करने का मौका मिला, तो हर क्षेत्र में न्याय के साथ विकास किया.
हाशिये पर पहुंचे पिछड़े, अति पिछड़े, दलित व महादलितों के लिए विशेष योजनाएं बनायीं. इसी का परिणाम है कि आज समाज में अमन-चैन व भाईचारा है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं. उन्हें भाषा की मर्यादा का ख्याल नहीं है. बिहार में जो विकास हुआ, वह उन्हें नहीं दिखता है. जब साथ में थे, तो प्रशंसा करते थे. आज निंदा करते नहीं थकते.
हमारी सरकार ने सड़कें, पुल-पुलिया बनाये, बिजली की स्थिति में सुधार किया. उन्होंने कहा कि हिटलर का प्रचार मंत्री गोबल्स था. वह कहता था कि एक झूठ काे बार-बार दुहराओ, तो वह सच बन जाता है. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन तो पहले थे, जब लोगों को भात, दाल के साथ तरकारी मिल जाती थी. अब तो भात पर दाल नहीं मिलती, दाल मिलती है, तो तरकारी नसीब नहीं होती. लोग मांड़-भात से ही काम चला रहे हैं.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार फिर बनती है, तो छात्रों की पढाई के लिए चार लाख रुपये का छात्र क्रेडिट कार्ड और बेरोजगारों को दो वर्ष तक एक हजार रुपये दिये जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महागंठबंधन में शामिल सभी दलों ने अपना साझा कार्यक्रम माना, तब जाकर गंठबंधन का निर्माण हुआ़ हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अपना पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल भी झंडा उठा लिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें