रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के बहू बाजार के समीप बैंक ऑड इंडिया में घुस कर चोरों ने मॉडम चोरी कर ली. वहीं गैस कटर से लॉकर काटने का प्रयास किया. बाद में असफल होने के बाद सभी अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को करीब 10 बजे पुलिस वहां पहुंची और बैंक के अंदर जाकर मामले की जांच की. जांच के दौरान जब पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी की जांच की, तब उसमें दो नकाबपोश लोग दिखे.
बाद में एफएसल की टीम को बुलवाया. टीम ने बैंक के विभिन्न स्थानों से फिंगर प्रिंट के नमूने एकत्र किये. फिंगर प्रिंट का मिलान पुलिस जेल से हाल में चोरी के केस में जमानत पर निकले पुराने अपराधियों से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर पुलिस ने बैंक मैनेजर की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललन ठाकुर के अनुसार चोर बैंक के अंदर खिड़की से घुसे थे. बैंक से सिर्फ मॉडम की चोरी की गयी है.
सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि चोरी करनेवाले लॉकर तक पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार मॉडम की चोरी होने की वजह से दिन भर बैंक में काम बाधित रहा. पुलिस ने आशंका जतायी है कि बैंक में चोर सोमवार की देर रात घुसे होंगे. बैंक में रात में कोई गार्ड भी नहीं रहता है. बैंक के अधिकारियों को चोरी की जानकारी तब मिली, तब स्वीपर ने उन्हें घटना की सूचना दी. ज्ञात हो कि इससे पहले भी बैंक में चोरी का प्रयास हो चुका है. उस मामले में भी पुलिस को कोई सफलता अब तक नहीं मिल पायी.