गुमला : गुमला प्रखंड के हरिनाखांड़ में निवास करनेवाले आदिम जनजाति कोरवा के लोगों से राशन का पैसा वसूला जा रहा है. इसकी शिकायत कोरवा जाति के लोगों ने एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा से की है. लोगों ने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार गरीब बीपीएल जाति को मुफ्त में अनाज देना है. खास कर विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति को इसमें प्राथमिकता देनी है.
लोगों की शिकायत है कि आंजन के डीलर ने सभी कोरवा जाति के लोगों को अनाज देकर पैसा वसूला है. वहीं 35 किलो अनाज देना है. इसमें 32 किलो ही अनाज दिया जा रहा है. लोगों ने कहा कि पूर्व में बैरागी उरांव द्वारा मुफ्त में चावल दिया जाता था, लेकिन अब दूसरे डीलर के आने के बाद वह पैसा वसूल रहा है. इधर कोरवा जाति से पैसा वसूलने की जानकारी मिलने के बाद जिप सदस्य हंदु भगत हरिनाखांड़ गांव पहुंच कर क्षेत्र की समस्या से अवगत हुए.
ज्ञापन में एतवा कोरवा, चरकू कोरवा, बालकिशुन कोरवा, बुतरू कोरवा, कालकतिया कोरवा, बिरसु कोरवा, बिदेश कोरवा, बुदनू कोरवा, मंगरी कोरवाइन, समेरा कोरवा, सुकरा, बुधे, रामू, रमेश, कोन्दा, छोटेलाल, सुरेंद्र कोरवा के हस्ताक्षर हैं.