22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी माओवादी समेत दो गिरफ्तार, हथियार जब्त

इनामी माओवादी समेत दो गिरफ्तार, हथियार जब्त फोटो-फोटो-सनत 3- अपने कार्यालय में नक्सलियों के साथ एसएसपी मनु महाराज व अन्य पुलिस पदाधिकारी. भाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी जोन का है सब-जोनल कमांडर है रामदेव यादव रामदेव के खिलाफ झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये का रखा है इनाम झारखंड के चतरा में 40 व गया के […]

इनामी माओवादी समेत दो गिरफ्तार, हथियार जब्त फोटो-फोटो-सनत 3- अपने कार्यालय में नक्सलियों के साथ एसएसपी मनु महाराज व अन्य पुलिस पदाधिकारी. भाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी जोन का है सब-जोनल कमांडर है रामदेव यादव रामदेव के खिलाफ झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये का रखा है इनाम झारखंड के चतरा में 40 व गया के बाराचट्टी में दर्ज हैं 12 नक्सली मामलेसंगठन के लिए लेवी वसूलनेवाला हार्डकोर नक्सली भी चढ़ा पुलिस के हत्थेवरीय संवाददाता, गयागया जिले की पुलिस ने सोमवार की रात नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के कौलेश्वरी जोन के सब-जोनल कमांडर रामदेव यादव उर्फ रामदेव बाबा व लेवी वसूलनेवाले हार्डकोर नक्सली इंद्रदेव यादव को गिरफ्तार किया. दोनों से एक देसी थ्रीनॉटथ्री राइफल, एक कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन, चार मोबाइल सिम व दो डायरी बरामद की गयी. माओवादी रामदेव पर झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. यह जानकारी एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार को अपने कार्यालय में अायोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसएसपी ने बताया कि माओवादी कमांडर रामदेव चतरा जिले के राजपुर थाने के खीरगड़हा गांव का, जबकि इंद्रदेव यादव नवादा जिले के मेसकौर थाने के बैदा गांव का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि चतरा एसपी के अनुसार, रामदेव के विरुद्ध चतरा जिले में 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, अब तक निकाले गये रेकॉर्ड के अनुसार, रामदेव के विरुद्ध गया जिले के बाराचट्टी थाने में भी 11 मामले दर्ज हैं. 20 वर्षों से सक्रिय है रामदेव एसएसपी ने बताया कि रामदेव बाबा माओवादी संगठन में पिछले 20 वर्षों से सक्रिय था. वह पहली बार पुलिस की पकड़ में आया है. वह युवाओं को बेहतर तरीके से प्रेरित कर भाकपा-माओवादी संगठन में शामिल कराता था. माओवादी सिद्धांत पर प्रवचन देने के कारण ही संगठन में उसे रामदेव बाबा कहते हैं. एसएसपी ने बताया कि चार माह पहले बाराचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मारी गयी माओवादी कमांडर सरिता गंझू के साथ रामदेव यादव भी अपनी टीम के साथ था. लेकिन, पुलिस पर हमला कर अपनी टीम के साथ रामदेव भाग निकला था. उसकी टीम जीटी रोड पर इंट्री माफियाओं काे भी संरक्षण देती थी. वह वर्ष 2008 से कौलेश्वरी जोन से सटे गया जिले की सीमा पर काफी सक्रिय रहा. डोभी थाने की पुलिस पर एंबुस लगा कर हमला करने व रोशनगंज थाने की पुलिस जीप को बारूदी सुरंग से उड़ा कर छह पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की जान लेने सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहा है. वहीं, गिरफ्तार इंद्रदेव यादव लेवी वसूलने का काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें