एमपीएल के सीइओ चंद्रशेखर बने कार्यकारी निदेशक -कंपनी में ऊचा हुआ कद-एमपीएल परिसर में खुशी का माहौल अरिंदम/सुबल फोटो है 3 निरसा 4 में के चंद्रशेखर निरसा/निरसा बाजार. एमपीएल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीइओ) के चंद्रशेखर का कद ऊंचा हो गया है. उन्हें एमपीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (इडी) बनाया गया है. इस आशय का एक मेल एमपीएल के मुख्यालय, मुंबई से प्राप्त हुआ है. सीइओ श्री चंद्रशेखर के इडी बनने पर एमपीएल परिसर में खुशी का माहौल देखा गया. अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया. श्री चंद्रशेखर अबतक कार्यकारी मुख्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. अब वे कंपनी के कार्यकारी निदेशक होंगे. ये लगभग चार दशकों से एमपीएल व टाटा पावर में कार्यरत हैं. रिलायंस पावर प्रोजेक्ट, बीजीआरएमसी सहित कई अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों में बतौर अधिकारी कार्य कर चुके हैं. साथ ही, बेल्जियम सहित अन्य कई देशों में वर्षों तक बतौर मुख्य अभियंता के रूप में सेवा दे चुके हैं. चंद्रशेखर ने बीएचयू से एमटेक की पढ़ाई पूरी की. जिम्मेवारी और बढ़ी है : चंद्रशेखरप्रभात खबर के साथ बातचीत में श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कंपनी ने उनका कद ऊंचा कर जिम्मेवारी और अधिक बढ़ा दी है. उनके समक्ष मुख्य चुनौती एमपीएल के फेज टू का निर्माण करना व रेलवे लाइन निर्माण करवाना है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. कहा कि एक अच्छी टीम का निर्माण कर अगर काम किया जाये तो कोई भी बड़ा से बड़ा काम आसानी से पूरा किया जा सकता है.
?????? ?? ???? ????????? ??? ????????? ??????
एमपीएल के सीइओ चंद्रशेखर बने कार्यकारी निदेशक -कंपनी में ऊचा हुआ कद-एमपीएल परिसर में खुशी का माहौल अरिंदम/सुबल फोटो है 3 निरसा 4 में के चंद्रशेखर निरसा/निरसा बाजार. एमपीएल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीइओ) के चंद्रशेखर का कद ऊंचा हो गया है. उन्हें एमपीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (इडी) बनाया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement