17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खास ठिकानों पर हो रही चोरी के सोना की सप्लाई

खास ठिकानों पर हो रही चोरी के सोना की सप्लाई सदर थाना से सटे महीनों से चल रहा था अवैध सोना गलाने का काला कारोबार गुवाहाटी वाली स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में चोरी में गिरफ्तार शख्स ने किये कई खुलासे शहर चोरी का सोना गलाने ठिकानों के अलावा जमालपुर बाजार तक फैला है जाल […]

खास ठिकानों पर हो रही चोरी के सोना की सप्लाई सदर थाना से सटे महीनों से चल रहा था अवैध सोना गलाने का काला कारोबार गुवाहाटी वाली स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में चोरी में गिरफ्तार शख्स ने किये कई खुलासे शहर चोरी का सोना गलाने ठिकानों के अलावा जमालपुर बाजार तक फैला है जाल चोरी के सोना सहित मोबाइल खरीदने वाले रवि ने रेल पुलिस को बताये कई राज गली में चलता था सोना गलाने का अवैध कारोबार, मिनटों में चोरी का माल साफ बरौनी, सहरसा, समस्तीपुर, नवगछिया रेलखंड पर सक्रिय था लालो सहनी गिरोह ट्रेन की एसी बोगी में तीन स्टेशन तक कैसे सफर करते रहे पांच चोर ट्रेनों की बोगी में टीटीइ की तैनाती पर उठे सवाल, एसी बोगी में भी यात्री सुरक्षित नहीं —————————–इंट्रोकटिहार-बरौनी सहित सरहसा-समस्तीपुर रेलखंड पर सक्रिय लालो सहनी गिरोह ने यात्रियों की नींद हराम कर दी है. दिन-दहाड़े कीमती सामान चोरी कर चलती ट्रेन से कूदने में माहिर गिरोह ने ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर रेल पुलिस को जागने पर मजबूर कर दिया. फिलहाल एक शातिर चोर व दूसरा चोरी के सामान का सौदागर जेल की सलाखों के पीछे है. बाकी के पीछे रेल पुलिस लगी हुई है. प्रतिनिधि, खगड़ियालालो सहनी रात के अंधेरे में नहीं दिन-दहाड़े ट्रेनों में वारदात को अंजाम देने में माहिर बताया जाता है. कहा जाता है कि चोरी के एक घंटे के अंदर चोरी का सोना साफ कर देने का हुनर रखने वाले ज्वेलर्स दुकानदारों से सीधा संपर्क गिरोह का रहता है. आधा-आधा पर चलने वाले इस काले कारोबार में कई दुकानदार करोड़पति हो गये हैं. रेल पुलिस की गिरफ्त में आये दो शातिर ने ट्रेनों में होने वाले चोरी से लेकर माल साफ करने की कहानी पर से परदा हटाया है. बताया जाता है कि खास ठिकानों (ज्वेलर्स दुकान की आड़ में अवैध कारोबार वाले दुकान) पर चोरी के सोना की सप्लाई की जाती है. एक घंटे के अंदर चोरी का सोना साफ चोरी का सोना खरीदने वाले सदर थाना रोड स्थित ज्वेलर्स दुकान के रवि ने रेल पुलिस को बताया है कि चोरी के एक घंटे के बाद सोना खोजना मुश्किल है. सोना गला दिया जाता है. ताजा मामले में भी देर हो जाने के कारण सोने की चेन बरामद नहीं हो पायी. रवि ने बताया कि सोना गलाने में एक्सपर्ट की ड्यूटी गली के दुकानों रहती है. रेल पुलिस की छानबीन में सदर थाना रोड स्थित रवि के दुकान में महीनों से चोरी के सोना खपाने का काम जारी था. यहां पर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद लालो सहनी गिरोह के सदस्य जमा होते थे और नकद लेकर सोना गला दिया जाता था और थाना पुलिस बेखबर थी. वह तो शुक्र था कि ट्रेन में एक बड़े पुलिस अधिकारी के परिजनों के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसके बाद पूरे गिरोह के पीछे रेल पुलिस हाथ धोकर पड़ी है. खगड़िया रेल थानाध्यक्ष बताते हैं कि उनके आने के बाद लालो सहनी गिरोह ने नया ठिकाना मानसी को बनाया था. पर, वहां पर तैनात तेजतर्रार रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पूरे गिरोह की गरदन पर ही हाथ डाल दिया.टिकट लेकर सवार होते थे चोर चारों दिशाओं की ट्रेन में लालो सहनी गिरोह ने आतंक मचा रखा था. दिनदहाड़े कीमती सामान पर हाथ साफ करने में माहिर गिरोह के सदस्य सामान्य टिकट लेकर एसी बोगी में सवार होते थे. यहां से रेकी करने के बाद महिलाओं के पर्स को लेकर ट्रेन से छलांग लगा देते थे. 25 अक्तूबर वाली घटना में भी दो अलग-अलग बोगी में लालो सहनी गिरोह के पांचों सदस्य स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में तीन स्टेशन तक सफर करने के बाद गौछारी रेलवे स्टेशन पर पर्स लेकर ट्रेन से छलांग लगाये थे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ट्रेन के एसी बोगी के टीटीइ कहां सो रहे थे? बताया जाता है कि कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे रेलवे विभाग में एक कंधे पर कई बोगियों का भार है. सो सुरक्षा में खामी लाजिमी है और चोर इसका फायदा उठाते हैं. रेल यात्रियों के सुविधा के सवाल पर मुखर सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा कि एसी बोगी में वह भी दिनदहाड़े वारदात हो जाना रेल में सुरक्षा की पोल खोलने के लिये काफी है. इस पर रेल प्रशासन को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. दिन-दहाड़े एसी बोगी की घटना बीते 25 अक्तूबर को खगड़िया के लालो सहनी गिरोह ने खगड़िया में गुवाहाटी जा रही स्पेशल ट्रेन की दो अलग-अलग एसी बोगियों में दो महिलाओं का पर्स चोरी कर ट्रेन से छलांग लगा दी थी. लूट का शिकार हुई यात्रियों में एक पुलिस अधिकारी की बहन बतायी जाती है. इसके बाद रेल पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरी के सामान के साथ एक खरीदार सहित एक चोर को धर दबोचा. इससे पूछताछ में पूरी घटना के कई अहम राज खुलने के बाद अब रेल पुलिस पूरे गिरोह के सफाये के मूड में दिख रही है. ट्रेनों में चोरी के मामले में दो शातिर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर जांच चल रही है. स्पेशल टीम दिन रात काम कर रही है. ट्रेनों में गश्ती बढ़ायी गयी है. जितेन्द्र मिश्र, रेल एसपी, कटिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें