11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्वित मांगने में राजस्व विभाग के लोग नंबर वन

रिश्वत मांगने में राजस्व विभाग के लोग नंबर वन रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार 48 लोग में 25 राजस्व विभाग के कर्मी और अधिकारी जमीन से संबंधित प्रत्येक काम के लिए मांगते हैं रिश्वत, नहीं देने पर नहीं होता है काम अमन तिवारी: रांची. राज्य में रिश्वत मांगने और रिश्वत लेकर काम में राजस्व […]

रिश्वत मांगने में राजस्व विभाग के लोग नंबर वन रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार 48 लोग में 25 राजस्व विभाग के कर्मी और अधिकारी जमीन से संबंधित प्रत्येक काम के लिए मांगते हैं रिश्वत, नहीं देने पर नहीं होता है काम अमन तिवारी: रांची. राज्य में रिश्वत मांगने और रिश्वत लेकर काम में राजस्व विभाग के कर्मी व अधिकारी नंबर एक पर हैं. इसकी पुष्टि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से तैयार आंकड़ों से होती है. आंकड़ों के अनुसार एसीबी ने वर्ष 2015 के आरंभ से लेकर 28 अक्तूबर तक रिश्वत लेनेवालों के खिलाफ 47 मामले दर्ज किये. इन मामलों में कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन गिरफ्तारी में निजी चालक या बिचौलिये को छोड़ दें तो, इस दौरान 48 सरकारी कर्मी और अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई. इनमें 25 लोग सिर्फ राजस्व विभाग से जुड़े हैं. आंकड़ों और एसीबी में दर्ज केस रिकॉर्ड के अनुसार राजस्व विभाग के लोग जमीन से संबंधित किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगते हैं. रिश्वत की रकम के लिए तोल-मोल करते हैं. बगैर रिश्वत वे काम करने को तैयार नहीं होते हैं. इस वर्ष सबसे अधिक नकद 22,17,330 रुपये एसीबी को छापेमारी के दौरान बकड़ागांव के एक कर्मचारी अजय सिंह के घर से तीन सितंबर को मिले थे. नाम केस नंबर विभाग रिश्वत की रकम अनिल सिंह 1/15 भूमि सुधार एवं राजस्व 2,000संजीव सिन्हा 2/15 भूमि सुधार एवं राजस्व 4,000 विजय चौबे 17/ 15 राजस्व विभाग 2,500 नवल प्रसाद 25/15 भूमि सुधार एवं राजस्व 10,000मुनेश्वर दास 26/ 15 भूमि सुधार एवं राजस्व 15, 000यादव सिंह बैठा 26/ 15 भूमि सुधार एंव राजस्व सुमेश पांडेय 26/ 15 भूमि सुधार एवं राजस्व देवराज गुप्त 29/ 15 भूमि सुधार एवं राजस्व 20,000सुनील गुप्ता 30/ 15 भूमि सुधार एवं राजस्व 15, 000चंद्रमा राम 33/ 15 भूमि सुधार एवं राजस्व 5,000 राम नरेश मिश्रा 34/ 15 भूमि सुधार एवं राजस्व 7,000 मो रहमान 46/15 राजस्व विभाग 3,000 अशोक मिश्र 47/ 15 राजस्व विभाग 2,000 राकेश कुमार 00 राजस्व विभाग 00अजय सिंह 48/ 15 राजस्व विभाग 5,000 कार्तिक विश्वकर्मा 50/ 15 राजस्व विभाग 4,000 कल्याण नायक 51/15 राजस्व विभाग 8,000 कैथरीन टुडू 54/15 राजस्व विभाग 5,000 आलोक कुमार 55/ 15 राजस्व विभाग 3, 500 महेंद्र प्रसाद 55/15 राजस्व विभाग मंजु एक्का 57/ 15 राजस्व विभाग 7,000 राजकुमार साहू 58/ 15 राजस्व विभाग 5, 000 त्रिभुवन यादव 60/ 15 राजस्व विभाग 2, 000 शिव प्रसाद 63/ 15 राजस्व विभाग 20, 000 अवधेश सोनी भूमि सुधार एवं राजस्व 4,000केस- एक – पलामू के पिपरा अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी अधवेश सोनी ने बरवाडीह निवासी केश्वर साव से छह हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. कर्मचारी ने राशि जमीन की दाखिल-खारिज रिपोर्ट देने के नाम पर मांगी थी. जब केश्वर ने छह हजार देने से इनकार कर दिया, तब कर्मचारी चार हजार रुपये में काम करने को तैयार हो गया. केश्वर रिश्वत देकर काम कराने को तैयार नहीं थे. उन्होंने मामले की शिकायत एसीबी में दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें