कई लोगों को नहीं मिल रहा राशन इटखोरी. प्रखंड में कई जरूरतमंद परिवार के लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन नहीं मिल रहा है. यह योजना पीडीएस संचालक तथा कार्डधारियों के लिए सिरदर्द बन गयी है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा डीलरों को जो सूची उपलब्द करायी गया है, उसमें कार्डधारियों का नाम नहीं है. इस बात को लेकर डीलर तथा लाभुकों के बीच विवाद उत्पन्न होता जा रहा है. सरहैता गांव के नांदो गंझू, मधु गंझू, शिवनाथ सिंह भोक्ता, हिरामण राणा, संतन राणा, संतन गंझू, चलितर राणा सहित कई लोगों को राशन नहीं मिला. इन सबों का नाम सूची में नहीं है.एक साल से अंधेरे में सरहैता गांवइटखोरी. सरहैता गांव के लोग एक साल से अंधेरे में हैं. गांव का ट्रांसफारमर जल गया है. ग्रामीण कुलदीप राणा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को कई बार कहा, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई व पटवन पर असर पड़ रहा है़ न्यू गोल्डन क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता नौ से इटखोरी. सोनपुरवा गांव में न्यू गोल्डन क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ नौ नवंबर से होगा. इसके लिए आयोजन समित का गठन किया गया है. उज्ज्वल सिंज्को अध्यक्ष व गौरव कुुमार को सचिव बनाया गया है़
Advertisement
कई लोगों को नहीं मिल रहा राशन
कई लोगों को नहीं मिल रहा राशन इटखोरी. प्रखंड में कई जरूरतमंद परिवार के लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन नहीं मिल रहा है. यह योजना पीडीएस संचालक तथा कार्डधारियों के लिए सिरदर्द बन गयी है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा डीलरों को जो सूची उपलब्द करायी गया है, उसमें कार्डधारियों का नाम नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement