हाइटेक होगी भौतिकी-रसायन की प्रयोगशाला रूसा के तहत एएस कॉलेज को दो करोड़ की स्वीकृतिफोटो एएस कॉलेज का सुभाष में- प्रथम चरण मे फिजिक्स एवं केमिस्ट्री प्रैक्टिकल लैब का होगा निर्माण- जूलॉजी एवं बॉटनी प्रैक्टिकल लैब निर्माण भी प्राथमिकता में शुमार- द्वितीय चरण में होगा लाइब्रेरी एवं इ-लाइब्रेरी का विकाससंवाददाता, देवघरराष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से एएस कॉलेज, देवघर को केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग से दो करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की डीपीआर जमा करने के बाद विभाग द्वारा राशि निर्गत की जायेगी. प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत फिजिक्स एवं केमिस्ट्री का हाइटेक प्रैक्टिकल लैब बनाना जायेगा. इसके लिए एक माह के अंदर डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. फंड रिलीज होने के बाद कॉलेज में प्रैक्टिकल लैब निर्माण की दिशा में कार्य किया जायेगा. उपलब्ध राशि के आधार पर आगे जूलॉजी एवं बॉटनी लैब भी तैयार किये जायेंगे. छात्रों के हित को देखते हुए लाइब्रेरी व ई-लाइब्रेरी का निर्माण होगा. संताल परगना के छह कॉलेजों को मिली है मान्यता राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत संताल परगना के छह कॉलेजों को मान्यता प्रदान की गयी है. इसमें देवघर कॉलेज देवघर, एएस कॉलेज देवघर, मधुपुर कॉलेज मधुपुर, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, बीएसके कॉलेज बरहरवा एवं गोड्डा कॉलेज गोड्डा शामिल है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग को अक्तूबर तक इंस्टीच्युशनल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आइडीपी) रिपोर्ट भेजनी थी. योजना के तहत प्रत्येक कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए दो-दो करोड़ रुपये का ग्रांट भी राज्य सरकार को पूर्व में ही प्राप्त हो गया है.
?????? ???? ??????-????? ?? ??????????
हाइटेक होगी भौतिकी-रसायन की प्रयोगशाला रूसा के तहत एएस कॉलेज को दो करोड़ की स्वीकृतिफोटो एएस कॉलेज का सुभाष में- प्रथम चरण मे फिजिक्स एवं केमिस्ट्री प्रैक्टिकल लैब का होगा निर्माण- जूलॉजी एवं बॉटनी प्रैक्टिकल लैब निर्माण भी प्राथमिकता में शुमार- द्वितीय चरण में होगा लाइब्रेरी एवं इ-लाइब्रेरी का विकाससंवाददाता, देवघरराष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement