बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट शहर के वार्ड नंबर सात की घटना, सभी घायल सदर अस्पताल में भरती जमीन व मकान को लेकर दो पक्षों में चला आ रहा था विवाद भभुआ (सदर) मंगलवार को जमीन व मकान संबंधी बंटवारे को लेकर शहर के वार्ड नंबर सात नगर थाने के पीछे हुई दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट में महिलाआें सहित कई लोग घायल हो गये. घटना शाम पांच बजे की बतायी जाती है. वार्ड नंबर सात निवासी दिनेश पांडेय और उनके परिवार को उनके ही रिश्तेदारों द्वारा गांव पर की जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर जबरदस्त मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. मारपीट में महिलाएं भी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, दोनों परिवार संयुक्त रूप से भभुआ के ही मकान में रहते हैं और पूर्व से बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के दिनेश पांडेय, सत नारायण तिवारी, उमरावती देवी और सुनीता कुमारी घायल हो गये. दूसरे पक्ष के सत्य प्र्रकाश तिवारी को भी हुई मारपीट के दौरान चोटें आयी है. घायलाें को तत्काल इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉ जयशंकर मिश्रा द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. मारपीट के दौरान घायल हुए दिनेश पांडेय और उमरावती देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में दोनाें पक्षों द्वारा खबर लिखे जाने तक नगर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी………………फोटो……………..14.बंटवारे को लेकर मारपीट में घायल………………………………………
BREAKING NEWS
बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट
बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट शहर के वार्ड नंबर सात की घटना, सभी घायल सदर अस्पताल में भरती जमीन व मकान को लेकर दो पक्षों में चला आ रहा था विवाद भभुआ (सदर) मंगलवार को जमीन व मकान संबंधी बंटवारे को लेकर शहर के वार्ड नंबर सात नगर थाने के पीछे हुई दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement