द्वितीय चरण के चुनाव के लिए जिप पद के लिए 13 ने किया नामांकन 03 नवंबरफोटो संख्या- 30, 31 व 32 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- जिला परिषद पद के लिए नामांकन करती प्रियंका देवी, नामांकन करने पहुुंचे जिला परिषद प्रत्याशी, गुलशेर अंसारी को होश में लाते कर्मीनगर प्रतिनिधिपाकुड़- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मंगलवार को महेशपुर व हिरणपुर से जिला परिषद पद के लिए 13 लोगों ने नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा के समक्ष दाखिल किया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी परितोष कुमार ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता किस्कू, सहायक आजाद व डोली मौजूद थे. हिरणपुर से जिला परिषद पद के लिएप्रियंका देवी, बिंदू देवी, अमृता देवी, गुलसेर अंसारी व सरोज प्रसाद भगतमहेशपुर से प्रकाशनिक मुर्मू, डॉ अविनाश हांसदा, लुखीराम किस्कू, बाबुलाल मरांडी, मृदुशिला मुर्मू, निर्मला मुर्मू, माला कोड़ा, सनातन हेंब्रम ——————पाकुड़ से एक ने लिया नाम वापसप्रथम चरण के पंचायत चुनाव में पाकुड़ 07 से जिला परिषद पद से नामांकन करने वाले शिवपूजन साहा ने अपना नाम वापस ले लिया है. गाजे-बाजे के साथ पहुंचे प्रत्याशी…………पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के लिए हिरणपुर से जिला परिषद पद के प्रत्याशी प्रियंका देवी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे. वहीं महेशपुर से जिला परिषद प्रत्याशी लुखीराम किस्कू भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे. नामांकन के समय गिर पड़े प्रत्याशी…….हिरणपुर से जिला परिषद के प्रत्याशी गुलसेर अंसारी जैसे ही नामांकन कराने अपर समाहर्ता के कक्ष में दाखिल हुए वैसे ही चक्कर खा कर गिर पड़े. वहां मौजूद अधिकारियों एवं प्रस्तावक ने पानी छिड़क कर उसे होश में लाया. कुछ देर के लिए नामांकन प्रक्रिया में विलंब हुई.
??????? ??? ?? ????? ?? ??? ??? ?? ?? ??? 13 ?? ???? ???????
द्वितीय चरण के चुनाव के लिए जिप पद के लिए 13 ने किया नामांकन 03 नवंबरफोटो संख्या- 30, 31 व 32 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- जिला परिषद पद के लिए नामांकन करती प्रियंका देवी, नामांकन करने पहुुंचे जिला परिषद प्रत्याशी, गुलशेर अंसारी को होश में लाते कर्मीनगर प्रतिनिधिपाकुड़- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement