दिनदहाड़े फाइनांस कर्मचारी से 60 हजार की लूट केलाबाड़ी-आतापुर मुख्य सड़क के बड़ा पोखर समीप हुई घटनाबकाया वसूली कर आतापुर लौट रहा था फाइनेंस कर्मीतीन अज्ञात नाकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजामलूट की घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत मेंप्रतिनिधि,उधवा.राधानगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी-आतापुर मुख्य सड़क के बड़ा पोखर समीप नकाबपोश अपराधियों ने दिन दहाड़े एसजीएस माइक्रो फाइनांस कंपनी के एक कर्मचारी से 60 हजार रुपए लूट लिया है. घटना उस वक्त हुयी जब कर्मचारी बकाया राशि वसूलीकर बाइक से आतापुर लौट रहा था. इसी दौरान बजाज प्लेटिना पर सवार होकर तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए कर्मी की बाइक रोक हथियार का भय दिखाकर 60 हजार रुपये,मोबाइल फोन व बाइक की चाबी लेकर फरार हो गये. इस घटना के बाद व्यवसायी एक बार फिर दहशत में आ गये हैं. लूट की सूचना मिलते ही राधानगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित युवक से पूरी जानकारी ली.चौकसी बरतने का डीएसपी ने दिया निर्देशलूट की जानकारी मिलते ही राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह ने राधानगर थाना पहुंचकर युवक से पूछताछ की.डीएसपी ने राजमहल, बरहरवा, रांगा आदि थाना क्षेत्रों की सड़कों पर विशेष चौकसी लगाने का निर्देश दिया. माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से लूट की यह दूसरी घटना है.क्षेत्र में हो रही है लगातार लूट…………………..राधानगर थाना क्षेत्र के बालूग्राम यारमोहम्मद टोला में 30 अक्तूबर को अपराधियों ने एयरटेल ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर से 30 हजार रुपये की लूट की थी. रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर के समीप 7 अक्तूबर को पत्थर व्यवसायी बबला के साथ लूट हुयी थी. 15 अक्तूबर को रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर व दिग्घी के बीच एसजीएस माइक्रो फाइनांस के कर्मचारी अमरजीत सिंह से डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई थी.तालझारी थाना क्षेत्र के बाकूड़ी निवासी सुरेंद्र गुप्ता के साथ अपराधियों ने 16 सितंबर को लूट पाट कर चाकू मार दिया था. वहीं बरहरवा थाना क्षेत्र के 23 अगस्त को दिग्घी व मुगलपाड़ा के बीच पोल्टी फॉर्म व्यवसायी से अपराधियों ने 1 लाख 10 हजार रुपये की लूट ली थी. इस प्रकार बरहरवा, रांगा व राधानगर थाना क्षेत्रों में लगातार लूट हो रही है. पुलिस लूट की घटनाओं का उद्भेदन करने में नाकाम साबित हो रही है.क्या कहते हैं एसपी…………………एसपी सुनील भाष्कर ने बताया कि घटना के जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी को भेजा गया है.सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.
BREAKING NEWS
????????? ??????? ???????? ?? 60 ???? ?? ???
दिनदहाड़े फाइनांस कर्मचारी से 60 हजार की लूट केलाबाड़ी-आतापुर मुख्य सड़क के बड़ा पोखर समीप हुई घटनाबकाया वसूली कर आतापुर लौट रहा था फाइनेंस कर्मीतीन अज्ञात नाकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजामलूट की घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत मेंप्रतिनिधि,उधवा.राधानगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी-आतापुर मुख्य सड़क के बड़ा पोखर समीप नकाबपोश अपराधियों ने दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement