11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजुवतिया में तीन दिन में चार लोगों की मौत

खजुवतिया में तीन दिन में चार लोगों की मौतप्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ पहुंचे की जांचकहा- गांव में कोई बीमारी नहीं फैली (फोटो नंबर-100) परिचय-परिजनों से मिलते प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के खजुवतिया गांव में पिछले तीन दिनों में चार लोगों की मौत भिन्न-भिन्न कारणों से हो […]

खजुवतिया में तीन दिन में चार लोगों की मौतप्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ पहुंचे की जांचकहा- गांव में कोई बीमारी नहीं फैली (फोटो नंबर-100) परिचय-परिजनों से मिलते प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के खजुवतिया गांव में पिछले तीन दिनों में चार लोगों की मौत भिन्न-भिन्न कारणों से हो गयी है. मरने वालों में वीरेंद्र भुइंया की पत्नी कुसमी देवी, पुत्री निरू कुमारी, राम प्रवेश भुइंया की पत्नी कालो देवी व राजकुमार भुइंया है. इस घटना से इस महादलित बस्ती में लोगों में दहशत है. घटना की जानकारी पाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर सिंह ने मेडिकल टीम के साथ खजुवतिया गांव पहुंचे. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यहां कोई बीमारी नहीं फैली है. बल्कि कुछ मौत स्वाभाविक है और कुछ मौत अलग-अलग कारण से हुई है. इसके बावजूद हम इस मामले में निगरानी रखे हुए हैं. इधर, इस घटना की जानकारी पाकर लोजपा के विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह मंगलवार को खजुवतिया गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले और उनकी स्थिति से अवगत हुए. श्री सिंह ने कहा कि इस गांव में सभी लोग महादलित परिवार के हैं. उनके घरों में खाने का भी ठिकाना नहीं, इलाज कराने की बात तो दूर रही. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब इस गांव में मेडिकल कैंप लगाये और गांव के सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच करें. दवा की भी व्यवस्था हो और पूरे गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव किये जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें