बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल चकबंदी रोड जा रही थी बेटी से मिलने पुलिस ने किया बाइक जब्तभभुआ(सदर). अपने पतोहु के साथ बेटी से मिलने जा रही एक वृद्धा मंगलवार को बाइक से धक्के से बूरी तरह से घायल हो गयी. घायल वृद्ध महिला 70वर्षीय बिगनी देवी सोनहन थाना क्षेत्र के मींव गांव की बतायी जाती हैं. घटना दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. वह पतोहु मालती देवी के साथ दवा लेने भभुआ आयी थी. वृद्ध महिला की पुत्री भी शहर के चकबंदी रोड में रहती है. सदर अस्पताल से दवा लेकर वह अपनी बेटी से मिलने चकबंदी रोड जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर जा रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे वृद्ध महिला घायल हो कर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी इसके बाद पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला को समीप के सदर अस्पताल में लाया जहां डाॅ सिद्धार्थ राज सिंह द्वारा घायल वृद्ध महिला का इलाज किया गया. इधर, वृद्धा को धक्का मारने के बाद भागने के फिराक में रहे बाइक सवार को पुलिस ने दबोच लिया और उसके बाइक को जब्त करते हुए थाने ले आयी. रिश्तेदार ने दी जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी भभुआ (सदर). जिला के गोपनीय शाखा के चालक को उसके ही रिश्तेदार द्वारा मारपीट का प्रयास करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. रिश्तेदार के आतंक और जान से मारने की धमकी देनेवाले रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.चालक ने नगर थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि उसका एक रिश्तेदार आशीष कुमार सैनी उनके साथ उनके मकान में शहर के वार्ड नंबर तीन पटेल चौक के पास पिछले छह माह से रहता था. पिछले कुछ दिन पूर्व रिश्तेदार ने अपने कुछ साथियों के साथ आकर चालक के साथ मारपीट करने व घर में आग लगाने का प्रयास किया. लोगों के जुटने पर सभी वहां से भाग खड़े हुए. पुन: उसके रिश्तेदार द्वारा उसके और उसकी पत्नी के मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. रिश्तेदार की धमकी से सभी आतंक में हैं. चालक ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एकता चौक से चार ऑटो व दो इ-रिक्शा धरायेभभुआ(सदर). जिला प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद अतिक्रमणकारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. फिर भी प्रशासन की सख्ती अतिक्रमण का सपना संजोये अतिक्रमणकारियों पर भारी पड़ रही है. मंगलवार को इसी कार्रवाई के तहत एकता चौक पर नो पार्किंग जोन में खड़े चार ऑटो और दो इलेक्ट्रिक रिक्शा को पुलिस ने जब्त करते हुए उन्हे थाने भेज दिया. मंगलवार को जब एसपी हरप्रीत कौर एकता चौक से गुजरी तो उन्हें एकता चौक पर बने नो पार्किंग जाेन में बेतरतीब खड़े ऑटो व इ-रिक्शा दिखाई पड़ी जिसके बाद उन्होंने तत्काल नगर थाने का नंबर घुमाते हुए उन्हें जब्त करने का सख्त आदेश दिया. एसपी के आदेश का तामिला करते हुए नगर थाने के अवर निरीक्षक देवकांत सिन्हा के नेतृत्व मे गयी पुलिस ने एकता चौक पर लगे वाहनों को जब्त कर लिया.
बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल
बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल चकबंदी रोड जा रही थी बेटी से मिलने पुलिस ने किया बाइक जब्तभभुआ(सदर). अपने पतोहु के साथ बेटी से मिलने जा रही एक वृद्धा मंगलवार को बाइक से धक्के से बूरी तरह से घायल हो गयी. घायल वृद्ध महिला 70वर्षीय बिगनी देवी सोनहन थाना क्षेत्र के मींव गांव की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement