25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकत्सिकों मिला प्रशक्षिण

ग्रामीण चिकित्सकों मिला प्रशिक्षण फोटो-1वारिसलीगंज. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में मंगलवार को ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया. जिला निगरानी पदाधिकारी सह प्रशिक्षक डॉ देवाशीष मजूमदार द्वारा आरएमपी को एएफपी (एक्चूयल फ्लाइसिड पैरालाइसीस) खसरा व आइपीबी (एक्टीवेटेड पोलियो वैक्सिन) की जानकारी विस्तार से दी गयी. इस दौरान बताया गया कि एएफपी व खसरा […]

ग्रामीण चिकित्सकों मिला प्रशिक्षण फोटो-1वारिसलीगंज. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में मंगलवार को ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया. जिला निगरानी पदाधिकारी सह प्रशिक्षक डॉ देवाशीष मजूमदार द्वारा आरएमपी को एएफपी (एक्चूयल फ्लाइसिड पैरालाइसीस) खसरा व आइपीबी (एक्टीवेटेड पोलियो वैक्सिन) की जानकारी विस्तार से दी गयी. इस दौरान बताया गया कि एएफपी व खसरा रोग की पहचान होते ही मरीजों का रिपोर्ट व जांच करवाना अतिआवश्यक है. जनवरी, 2014 को देश को पोलियो मुक्त किया गया. परंतु दूसरे देशों से पोलियो मरीज आने का खतरा लगातार बना हुआ है. इस कारण नवंबर 2015 से आइपीबी इंजेक्शन के साथ नियमित टीकाकरण राज्य में लागू हो रहा है. डॉ मजूमदार ने बताया कि पहले पल्स पोलियो के रोगियों को दवा के माध्यम से उन्मूलन का कार्य किया जा रहा है. परंतु, अब इंजेक्शन द्वारा तीसरा खुराक देकर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को तेज करने की बात कही गयी. मौके पर डॉ शंभु शरण, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ प्रयाग प्रसाद, डॉ राकेश कुमार, डॉ पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें