13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए में न कोई दूल्हा, न बराती : मीसा

रानीपत : राएनडीए में न कोई दूल्हा है और न बराती, बैंड-बाजा केवल धूल फांक रहे हैं. महागंठबंधन में बराती भी तैयार है और दूल्हा भी तैयार कर लिया है. महागंठबंधन की जश्न में सभी आम लोग शामिल होंगे और एनडीए को लोग मातम मनाते रह जायेंगे.उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री […]

रानीपत : राएनडीए में न कोई दूल्हा है और न बराती, बैंड-बाजा केवल धूल फांक रहे हैं. महागंठबंधन में बराती भी तैयार है और दूल्हा भी तैयार कर लिया है.

महागंठबंधन की जश्न में सभी आम लोग शामिल होंगे और एनडीए को लोग मातम मनाते रह जायेंगे.उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती ने मंगलवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मझेली मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कही.उन्होंने भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया.

कहा कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं प्रचार मंत्री हैं.कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी का नहीं हुआ, वह किसी और का क्या होगा.मीसा ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा कर भाजपा ने लोगों को छला और गरीबों के थाली से दाल गायब कर दी.

कहा कि महा गंठबंधन का लक्ष्य हर गरीब के घर, बिजली, पेयजल, शौचालय, पक्की सड़क आदि मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराना है.उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि एनडीए हारी तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे, लेकिन वास्तविकता में 08 नवंबर को बिहार में पटाखे फूटने वाले हैं.

कहा कि मोहन भागवत की यह मजाल नहीं है कि वह आरक्षण समाप्त कर दें.उन्होंने कहा कि बीते चार चरणों में हुए चुनाव में महा गंठबंधन 140 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह पटेल ने किया.सभा को विनोद श्रीवास्तव, उप प्रमुख हबीब, देव चरण यादव, राजेंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें