14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा की तैयारी जोरों पर

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज काली मंदिर के प्रांगण में दीपावली के अवसर पर स्थापित होने वाली मां काली प्रतिमा को कलाकारों द्वारा दिन-रात एक करके अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए काली पूजा समिति महाराजगंज के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने बताया कि मां काली की प्रतिमा का […]

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज काली मंदिर के प्रांगण में दीपावली के अवसर पर स्थापित होने वाली मां काली प्रतिमा को कलाकारों द्वारा दिन-रात एक करके अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इस बाबत जानकारी देते हुए काली पूजा समिति महाराजगंज के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने बताया कि मां काली की प्रतिमा का निर्माण प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाहर से आये हुए मूर्तिकारों के द्वारा किया जा रहा है. लाईट और सजावट का जिम्मा शिवानी डेकोरेटर्स को दिया गया है.

जबकि पंडाल निर्माण का जिम्मा शिल्पा डेकोरेटर्स को दिया गया है. मेला परिसर में रात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की देखते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है और पूरा मेला परिसर को भव्य रूप से सजाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है.

लोगों के मनोरंजन हेतु मेला परिसर और उसके आसपास मीना बाजार,मिठाई व चाट की दुकान तथा खिलौने की भी दुकान लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें