7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-नीतीश से रहें सचेत : रामविलास पासवान

लालू-नीतीश से रहें सचेत : रामविलास पासवान महिषी (सहरसा)गंगा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंना के खेल मैदान में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी युसूफ सल्लाउद्दीन के पक्ष में केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आमजनों से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री पासवान […]

लालू-नीतीश से रहें सचेत : रामविलास पासवान महिषी (सहरसा)गंगा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंना के खेल मैदान में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी युसूफ सल्लाउद्दीन के पक्ष में केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आमजनों से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री पासवान ने कहा कि पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के हित में मैंने मंडल कमीशन लागू कराया. लालू-नीतीश गठबंधन को घोटालों के षड्यंत्र की संज्ञा देते हुए लोगों को सचेत रहने की बात कही. प्रदेश के 10 करोड़ गरीबों में आठ करोड़ 70 लाख गरीबों को दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल मुहैया कराया जा रहा है. सभी वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व लड़की को कन्यादान के लिए 20 हजार की राशि जन्म काल में ही जमा कराने के प्रावधान को लागू कराना हमारी प्राथमिकता है. वहीं, पूर्व सांसद भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश ने जाति विभेद कर समाज को बांटने का काम किया है. 50 हजार उच्चतम प्राप्तांक पाने वाले लड़कियों को स्कूटी व शेष को लैपटॉप देने की बात एनडीए सरकार करेगी. सभा में प्रत्याशी मौजूद नहीं थे व उनके पिता सांसद महबूब अली कैसर नेता द्वय के उड़नखटोला उड़ने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे. सभा को लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा, इमरान खान, नईमउद्दीन, प्रांजल सिंह, ब्रजमोहन सिंह, पप्पू सिंह, प्राणेश, रफअत आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें